Hindi News / Indianews / Farah Nishat Younger Sister Of Sharjeel Imam Who Is In Jail On Charges Of Sedition Has Passed The 32nd Bihar Judicial Services Examination And Has Now Become A Judge

देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद शरजील इमाम की बहन ने कर दिया कमाल, न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर बनी जज

Farha Nishat Becomes Judge: देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद शरजील इमाम की छोटी बहन फराह निशात ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर ली है और अब वह जज बन गई हैं।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Farha Nishat Becomes Judge: दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम को अभी तक कोर्ट से राहत नहीं मिली है, वहीं उनके परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार को यह खुशी उनकी छोटी बहन फराह निशात ने दी है। फराह ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर ली है और अब वह जज बन गई हैं। शरजील के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। मुजम्मिल इमाम ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यही जिंदगी का फलसफा है। एक तरफ भाई जुल्म के खिलाफ इंसाफ की लड़ाई लड़ने के लिए जेल में है, वहीं दूसरी तरफ बहन अब जुल्म के खिलाफ इंसाफ दिलाने के लिए जज की कुर्सी पर बैठेगी। 

भाई मुजम्मिल इमाम ने दी जानकारी

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, शरजील इमाम की छोटी बहन फराह निशात ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर भाई को आज इंसाफ करने का मौका दिया है। और मुझे उम्मीद है कि अपने कार्यकाल के दौरान आप अपने फैसलों से किसी बेगुनाह पर जुल्म नहीं होने देंगे। अल्लाह आपको हिम्मत और ताकत दे।” मुजम्मिल इमाम खुद पेशे से राजनेता हैं और नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के पूर्व महासचिव और प्रवक्ता रह चुके हैं। इससे पहले वह पत्रकार रह चुके हैं। 

‘क्या सनातन एक गंदा धर्म है?’ ममता बनर्जी के बयान पर भड़के सुवेंदु अधिकारी, भड़काऊ भाषण देने का लगाया आरोप

Farha Nishat Becomes Judge(शरजील इमाम की बहन बनी जज)

जल्द अपनी बायोपिक अनाउंस करेंगे Harbhajan Singh, जानें कौन निभाएगा मशहूर गेंदबाज का रोल? नाम जान फैंस हुए खुश

शरजील इमाम जेल में हैं बंद

आपको बता दें कि, जब शरजील पर आरोप लगे थे, उस समय भी मुजम्मिल ने अपने भाई के लिए एक लंबी पोस्ट लिखी थी और कहा था, “मेरा भाई पूरी तरह से अव्यवहारिक है, जो खुद से पहले समाज, सभी इंसानों और देश के बारे में सोचता है। शरजील इमाम पर यही आरोप लगाया जा सकता है कि वह पागल है।” हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, शरजील इमाम के खिलाफ यूएपीए की धारा 13 और देशद्रोह के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे जनवरी 2020 में गिरफ्तार किया गया था। उस पर दिल्ली के जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है

AAP विधायक नरेश बालियान को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें किस मामले में हुई ये कार्रवाई

 

Tags:

32nd Bihar Judicial Services Competitive ExaminationBihar Hindi NewsBihar NewsFarha NishatIndia newsindianewsJDUMuzzammil ImamSharjeel ImamSharjeel Imam Sister
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue