India News (इंडिया न्यूज), Farha Nishat Becomes Judge: दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम को अभी तक कोर्ट से राहत नहीं मिली है, वहीं उनके परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार को यह खुशी उनकी छोटी बहन फराह निशात ने दी है। फराह ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर ली है और अब वह जज बन गई हैं। शरजील के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। मुजम्मिल इमाम ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यही जिंदगी का फलसफा है। एक तरफ भाई जुल्म के खिलाफ इंसाफ की लड़ाई लड़ने के लिए जेल में है, वहीं दूसरी तरफ बहन अब जुल्म के खिलाफ इंसाफ दिलाने के लिए जज की कुर्सी पर बैठेगी।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, शरजील इमाम की छोटी बहन फराह निशात ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर भाई को आज इंसाफ करने का मौका दिया है। और मुझे उम्मीद है कि अपने कार्यकाल के दौरान आप अपने फैसलों से किसी बेगुनाह पर जुल्म नहीं होने देंगे। अल्लाह आपको हिम्मत और ताकत दे।” मुजम्मिल इमाम खुद पेशे से राजनेता हैं और नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के पूर्व महासचिव और प्रवक्ता रह चुके हैं। इससे पहले वह पत्रकार रह चुके हैं।
Farha Nishat Becomes Judge(शरजील इमाम की बहन बनी जज)
आपको बता दें कि, जब शरजील पर आरोप लगे थे, उस समय भी मुजम्मिल ने अपने भाई के लिए एक लंबी पोस्ट लिखी थी और कहा था, “मेरा भाई पूरी तरह से अव्यवहारिक है, जो खुद से पहले समाज, सभी इंसानों और देश के बारे में सोचता है। शरजील इमाम पर यही आरोप लगाया जा सकता है कि वह पागल है।” हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, शरजील इमाम के खिलाफ यूएपीए की धारा 13 और देशद्रोह के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे जनवरी 2020 में गिरफ्तार किया गया था। उस पर दिल्ली के जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
AAP विधायक नरेश बालियान को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें किस मामले में हुई ये कार्रवाई