Hindi News / Indianews / Fashion Tips Try These Stylish Earring Designs With Your Daily Look

Fashion Tips: अपने डेली लुक के साथ ट्राई करें झुमके के ये स्टाइलिश डिजाइन

बाजार में आपको इयररिंग्स में एक से बढ़कर एक डिजाइनर इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इन सब में जो बात झुमकों की होती है, वह किसी और में नहीं होती है। आपको मार्केट में गोल्ड से लेकर आर्टिफिशियल दोनों ही तरीके के झुमके मिल जाएंगे। आप चाहें तो इन्हें ऑर्डर देकर भी बनवा सकते […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

बाजार में आपको इयररिंग्स में एक से बढ़कर एक डिजाइनर इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इन सब में जो बात झुमकों की होती है, वह किसी और में नहीं होती है। आपको मार्केट में गोल्ड से लेकर आर्टिफिशियल दोनों ही तरीके के झुमके मिल जाएंगे। आप चाहें तो इन्हें ऑर्डर देकर भी बनवा सकते हैं। आइए आज हम आपको दिखाएंगे कुछ झुमकों के डिजाइन जिन्हें आप आसानी से कैरी कर सकती हैं और दिख सकती हैं सबसे यूनिक और खूबसूरत।

कश्मीरी झुमके

कश्मीरी झुमके देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। ये लेयर में डिजाइन किए जाते हैं। इनमें एक या दो लेयर होती हैं जो कान के पीछे से लटकते हैं।

कल वक्फ को लेकर होने वाला है कुछ बड़ा, सुप्रीम कोर्ट ने आज नहीं पास किया अंतरिम आदेश, हिंसा को लेकर कही ये बात

अगर आपकी गर्दन छोटी है तो कश्मीरी झुमके आपके लिए परफेक्ट चॉइस होंगे।

इसमें आपको शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की डिजाइन मिल जाएंगी। आप फेस्टिवल के अनुसार इन झुमकों की डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। इसमें आपको गोल्ड के साथ मोती और कुंदन वर्क भी आसानी से मिल जाएगा।

अगर आप बाजार से आर्टिफिशियल कश्मीरी झुमके खरीद रही हैं, तो आपको 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगी।

Trending Kashmiri Jhumka Earrings design ideas - YouTube

सूर्यकंठी झुमका

अगर आप सिंपल और कुछ यूनिक इयररिंग्स की तलाश कर रही हैं तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

बाजार में आपको आर्टिफिशियल सूर्यकंठी झुमका मात्र 40 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में मिल जाएंगे।

आपको छोटे सूर्यकंठी झुमका से लेकर हैवी सूर्यकंठी झुमका में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।

आप छोटे सूर्यकंठी झुमका को आसानी से डेली वियर में पहन सकती हैं।

ये आपके एथनिक लुक में चार-चांद लगा सकते हैं। खासतौर पर अगर आप बहुत हैवी और भड़कीली झुमके नहीं पहनना चाहती हैं, तो शॉर्ट सूर्यकंठी झुमका डिजाइन आपके लिए  सबसे परफेक्ट ऑप्शन हैं।

Saissa महिलाओं के लिए सुनहरे रंग की धातु की बड़ी स्टड झुमका इयररिंग, बेस मेटल, काला, 2702 : Amazon.in: ज्वेलरी

मीनाकारी झुमका 

मीनाकारी झुमके की सबसे खूबसूरत बात उनके रंग होता है। ये हमेशा आपको पहनने में क्लासी लुक देता है।

आपको बाजार में इन झुमकों में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।

आप इन्हें ऑर्डर देकर भी बनवा सकती हैं या फिर आप इन्हें बाजार से भी खरीद सकती हैं। साथ ही आप इन्हें  सलवार सूट और साड़ी के साथ भी आसानी से पहन सकती हैं।

Basant Fashion: यहां देखें येलो ड्रेस के साथ मैचिंग झुमकों के लेटेस्ट डिजाइन्स - yellow jhumka latest designs-mobile

Tags:

fashionJewellerystyling tipsTrendingViralyoutubeग्रूमिंग टिप्सफैशन और ब्यूटीफैशन और सौंदर्य
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue