Hindi News / Indianews / Fastest Centuries In T20i 3 Fastest Centuries For India In T20 Know Who Is Included In This List Indianews557421

Fastest Centuries in T20i: टी20 में भारत के लिए 3 सबसे तेज शतक, जानिए इस लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल -IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज), Fastest Centuries in T20i: जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों के टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा को डेब्यू करने का मौका मिला। अभिषेक दुर्भाग्य से पहले मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। परंतु उन्होंने अपने करियर के दूसरे मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद […]

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Fastest Centuries in T20i: जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों के टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा को डेब्यू करने का मौका मिला। अभिषेक दुर्भाग्य से पहले मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। परंतु उन्होंने अपने करियर के दूसरे मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने महज 46 गेंदों में शतक पूरा कर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में जगह बना ली है। बता दें कि सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा से ऊपर 2 खिलाड़ी हैं।

कौन-कौन है इस फेहरिस्त में शामिल

रोहित शर्मा (35 गेंद)- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में मैच में महज 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। उस मैच में रोहित ने केएल राहुल के साथ 165 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी की थी।उन्होंने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 10 छक्के लगाए थे। टीम इंडिया ने यह मैच 88 रनों से जीता था। वहीं रोहित दुनिया में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद रोहित ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

Fastest Centuries in T20i

IND VS ZIM : जिम्बाब्वे के खिलाफ युवा ब्रिगेड ने की दमदार वापसी, भारत ने 100 रनों से जीता मैच

सूर्यकुमार यादव (45 गेंद)- भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2023 में मैच में 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। सूर्यकुमार इस मुकाबले में 51 गेंदों में 112 रन बनाकर नाबाद लौटे और इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले। इस बार भारत ने श्रीलंका को 91 रनों से हराया।

अभिषेक शर्मा/केएल राहुल (46 गेंद)- भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में तीसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी में अभिषेक शर्मा और केएल राहुल संयुक्त रूप से शामिल हैं। राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2016 में 46 गेंदों में शतक लगाया था। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए थे। जबकि युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 46 गेंद खेलकर अपना शतक पूरा किया था। उनकी पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे। भारत ने यह मैच 100 रनों से जीत लिया है।

Abhishek Sharma: दूसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने ठोका तूफानी शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड

Tags:

Abhishek SharmaIND vs ZIMIndia News SportsindianewsKl Rahullatest india newsNewsindiaRohit Sharmatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue