Hindi News / Indianews / Festival Of Ideas Former Deputy Governor Of Pondicherry Kiran Bedi Shared Her Experiences Said This On Tihar Jail

Festival Of Ideas: पांडिचेरी की पूर्व उप- राज्यापाल किरण बेदी ने किया अपने अनुभवों को साझा, तिहाड़ जेल पर कही ये बात

India News (इंडिया न्यूज़), Festival Of Ideas, दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग (Festival Of Ideas) अपने विचारों को देश की जनता […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Festival Of Ideas, दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग (Festival Of Ideas) अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करेंगे। साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी देंगे। बीते दिन कई दिग्गजों ने जनता के साथ अपने विचारों को साझा किया।

पूर्व आईपीएस और पांडिचेरी की पूर्व उप- राज्यापाल डॉ॰ किरण बेदी ने पांडिचेरी के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि पांडिचेरी देश का एक खूबसूरत पार्ट है। पांडिचेरी को वो नहीं मिल रहा जो वो डिजर्व करता है। वहां के लोग साधारण है और अच्छी सरकार चहाते है। लेकिन उन्हें जो मिलना चाहिए वो नहीं मिल रहा है।

लंदन से अपने दोस्त से मिलने भारत आई लड़की, लड़के ने होटल बुक कर पहले किया रेप फिर लिफ्ट में…., सुन कांप जाएगी रूह

Festival Of Ideas

पांडिचेरी किसी खास लक्ष्य से वहां गई थी- किरण बेदी

उन्होंने कहा कि जब में पांडिचेरी की उप-राज्यपाल थी तो किसी खास लक्ष्य से वहां गई थी। जब मैंने वहां ज्वाईन किया तो मैंने कहा प्रस्पोज् पांडिचेरी जिसका मतलब है कानून का नियम,भी को समान रखना, अधिकारियों की खुल कर लोगों के सामने जवाबदेही। जब वहां मैंने ये मिशन स्टेटमेंट दिया तो वहां हम सब ने इसी स्टेटमेंट के साथ रहना शुरु कर दिया।

राजनिवास सभी लोगों के लिए खुला रहा- किरण बेदी

उन्होंने कहा कि मेरा राजनिवास सभी लोगों के लिए खुला रहा और जो पहले आते में सभी की बाते सुना करती थी और सब कुछ वहीं से सहीं होना शुरु हो गया। वहां के बच्चे से लिए मां तक ये महशूस करने लगी थी कि अगर हमें कुछ चाहिए तो हमारे पास एलजी हैं। उन्होंने कहा कि मेरा राजनिवास सभी के लिए एक ऑपन थियेटर की तरह हो गया था, जिसमें सभी बच्चें शाम को आकर खेलते थे। उन्होंने कहा कि जब किसी बच्चें का जन्मदिन रहता तो मैं बच्चे के अपनी उप-राज्यपाल की कुर्सी में  बैठाया करती थी।

तिहाड़ जेल में अपराधियों से साथ हुए अनुभव को साझा किया

उन्होंने तिहाड़ जेल के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि हमारी शरीर ही बुद्धि का चालक है और सारे क्राइम हमारी बुद्धि से ही निकलते है। इसी लिए मैनें उन लोगों के रहन-सहन में बदलाव किए उन्हें योगा और अध्यात्म से जोड़ा। उन्होंने कहा कि मैंने 1993 में उन लोगों को योगा के बारे में बताया। उस वक्त हर कोई सुबह-सुबह योगा, खेल और पढ़ाई किया करते थे और शाम को अध्यात्म और सत्संग किया करते थे। जिसके बाद जो लोगों के पास शिक्षा नहीं थी वो भी शिक्षत होने लगे थे। अगर आप उन लोगों को कुछ अच्छा नहीं दोगे और अकेला छोड़ देंगे तो वो क्या करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैने जब तिहाड़ जेल में गई थी तो वहां 50 प्रतिशत  से ज्यादा लोग निगेटिव स्मोक किया करते थे, लेकिन ये मेरे लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी। मगर मैं लग छुड़ने में भी कामयाब रही और मैने तिहाड़ में नो स्मोकिंग जोन बना दिया।

ये भी पढ़ें – 

Festival Of Ideas: ‘नैरेटिव 2024’ पर हुई चर्चा, CSDS के संजय कुमार ने कहा- नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ रही है

Festival Of Ideas: फेस्टिवल ऑफ आइडियाज में बोले सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस को अच्छा और सच्चा मुसलमान पसंद नहीं 

Tags:

Festival Of IdeasHindi NewsIndia newslatest news in hindiVinay Satapati at The Festival Of Ideas

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue