India News(इंडिया न्यूज),Howrah News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। हावड़ा के शिबपुर फोर्सा रोड के इलाके में स्थित पेट्रोल पंप के बगल के गोदाम में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई है। गोदाम में लगी आग की जानकारी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई थी। अधिकारियों द्वारा दी जानकारी के अनुसार अभी किसी के घायल या हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है।
हालांकि, आग की स्थिति की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंची है। गोदाम में लगी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
अग्निशमन विभाग के उप निदेशक श्याम चंद्र ने कहा, “हमने 4-5 जेट का उपयोग करके आग पर काबू पा लिया है। यहां मौके पर कुल 12 फायर टेंडर हैं, हम 30-35 मिनट के भीतर इस पर काबू पा लेंगे।” कोई हताहत नहीं हुआ। पानी के स्रोत में दिक्कत थी, लेकिन हम जल्द ही आग पर काबू पा लेंगे।”
यह भी पढ़ेंः-
- Weather Update Today: बारिश के बाद दिल्ली-NCR में घटेगा प्रदूषण! इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल
- Israel-Hamas war: इजरायल-हमास युद्ध को लेकर भारत ने दी सलाह, कही ये बड़ी बात