ADVERTISEMENT
होम / देश / पटना से दिल्ली के लिए उड़े स्पाइस जेट के विमान में लगी आग, एयरपोर्ट पर करवाई आपात लैंडिंग

पटना से दिल्ली के लिए उड़े स्पाइस जेट के विमान में लगी आग, एयरपोर्ट पर करवाई आपात लैंडिंग

BY: Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : June 19, 2022, 1:07 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

पटना से दिल्ली के लिए उड़े स्पाइस जेट के विमान में लगी आग, एयरपोर्ट पर करवाई आपात लैंडिंग

Fire in SpiceJet Flight

इंडिया न्यूज, Patna News (Fire in SpiceJet Flight): 
बिहार के पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे स्पाइस जेट के विमान में आग लग गई। इसके बाद विमान की पटना एयरपोर्ट पर फिर से सुरक्षित लैंडिंग हो गई है। इस विमान में कई यात्री सवार थे। गनीमत रही कि किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।

विमान में सवार थे 185 यात्री

आग की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन तुरंत अलर्ट मोड पर आ गया। इसके बाद विमान की आपात लैंडिंग करवाई गई और यात्रियों को विमान से बाहर निकाला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक विमान ने सुबह 11.55 बजे पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में 185 यात्री सवार थे।

उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान से धुआं निकलता दिखा। बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में आग लगी थी। जिसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। आग को बुझाने के लिए तुरंत फायरबिगे्रड की गाड़ियां भी आ गई। वहीं एहतियात के तौर पर एम्बुलेंस को भी बुलाया गया। इसके बाद आग लगने के कारण का पता लगाया गया। हालांकि जांच के बाद ही पता चलेगा कि किस कारण से इंजन में आग लगी है।

एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई

घटना की जानकारी देते हुए पटना के एसएएसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आग की सूचना मिली थी, जिसके बाद विमान की एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान के इंजन में आग किस वजह से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है। विमान में आग को बुझाने की कोशिश जारी है। एयरपोर्ट के बाहर एंबुलेंस तैनात कर दी गई है, अगर जरूरत पड़ी तो तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा सके।

ये भी पढ़े : सैलरी के अलावा एक करोड़ का बीमा, कैंटीन, मेडिकल समेत मिलेंगी कई सुविधाएं, वायुसेना ने जारी की डिटेल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT