संबंधित खबरें
झाड़ियों में लड़की से साथ पकड़े गए नेताजी! पुलिस ने देखते ही की खातिरदारी! मचा हंगामा
पहले मां काली के सामने फखरुद्दीन खान ने बदला धर्म, 2 दिन में ऐसा क्या हुआ जो पलट गए जज्बात?
PM Modi और वसुंधरा राजे के बीच क्यों आ गई थीं दूरियां? क्या हैं इस मुलाकात के सियासी मायने
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के किए अंतिम दर्शन, तेजा खेड़ा पहुंच दी श्रद्धांजलि
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
जयपुर से सामने आया तबाही का CCTV फुटेज, भयावह मंजर देख कांप जाएगी रुह
नई दिल्ली (After the tweet, Rathore was offloaded from the flight along with his bag and was allowed to board the flight after necessary checks) : पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) रवि कुमार सिंह ने बताया कि खराब मौसम के कारण दुबई-जयपुर का मार्ग दिल्ली डायवर्ट किया गया था। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।
बुधवार को दुबई से जयपुर जाने वाली फ्लाइट के बारे में फ्लाइट हाईजैक का झूठा ट्वीट किया गया जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाई कि और आज गुरुवार को उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह व्यक्ति राजस्थान के नागौर का रहने वाला है और इसका नाम मोती सिंह राठौर है। मोती सिंह राठौर ने ही बुधवार को झूठा ट्वीट किया था कि दुबई से जयपुर जा रही फ्लाइट को हाईजैक कर लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) रवि कुमार सिंह ने बताया कि खराब मौसम के कारण दुबई-जयपुर का मार्ग दिल्ली डायवर्ट किया गया था। पुलिस ने कहा कि फ्लाइट सुबह 9:45 बजे उतरी और उसे दोपहर 1:40 बजे उड़ान भरने की मंजूरी दी गई। इस बीच, राठौड़ ने ट्वीट किया “फ्लाइट हाईजैक”। जिसके बाद राठौर को उनके बैग के साथ फ्लाइट से उतार दिया गया और आवश्यक जांच के बाद फ्लाइट को जाने दिया गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ट्वीट पोस्ट किया क्योंकि वह फ्लाइट के फंस जाने से निराश था। पुलिस ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज किया गया और राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.