संबंधित खबरें
फिर शुरू होगी Premanand Maharaj की पदयात्रा…विरोध में खड़े हुए सोसाइटी के अध्यक्ष ने पैरों में गिरकर मांगी माफी
वरमाला लेकर स्टेज पर दूल्हे का इंतजार कर रही थी दुल्हन, तभी अचानक घोड़े पर हुआ कुछ ऐसा… निकल गई दूल्हे की जान,वीडियो देख कांप जाएगी रूह
'पता नहीं कहां से इतनी भीड़ आ गई, सब एक के ऊपर एक…', चश्मदीद ने बताई भगदड़ के पीछे की बात, मंजर इतना भयावह था कि…
'अस्पताल में लाशों का ढेर लगा है, एक बेड पर 4-4 लोग पड़े हैं…', चश्मदीद ने खोलकर रख दी प्रशासन की पोल, Video देख नहीं कर पाएंगे यकीन
अगर 3 घंटे पहले हो गया होता ये तो नहीं मचती भगदड़, खुल गया रेलवे का काला चिट्ठा, खुलासे के बाद मचा हंगामा
आखिरी बार 8:30 बजे बात हुई…, अपनों को तलाशते शख्स की बात कलेजे को कर जाएगा छलनी
In Uttar Pradesh’s Unnao, a chit fund company, by luring people with the promise of doubling their money, fled with crores of rupees of hundreds of people
India News (इंडिया न्यूज), Chit Fund Company Scam:उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक चिटफंड कंपनी लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई। किसी ने अपने जेवर गिरवी रखकर पैसा लगाया था, किसी ने लोन लेकर तो किसी ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का पैसा जमा किया था। पैसा वापस न मिलने पर लोगों ने चिटफंड कंपनी के दफ्तर पर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। चिटफंड कंपनी के संचालक ने लोगों की गाढ़ी कमाई को अपनी शानो-शौकत में उड़ा दिया। महंगी कारों और ऐशो-आराम की जिंदगी पर पैसा उड़ाया गया।
दरअसल, गंजमुरादाबाद में रहने वाले अनवरुद्दीन उर्फ राजू ने अपने दो बेटों अरबाज उर्फ कशान और अदनान के साथ मिलकर चिटफंड कंपनी शुरू की थी। इसका नाम अरबाज ट्रेडिंग एंड शेयर मार्केट रखा था। इसमें उसने रिश्तेदारों को भी शामिल कर लिया था। आरोप है कि अनवरुद्दीन ने चिटफंड कंपनी में लोगों का पैसा दोगुना करने और हर महीने 15 से 20 फीसदी पैसा लेने का वादा किया था। लोगों का कहना है कि कुछ दिनों तक तो कुछ लोगों का पैसा लौटा दिया गया, लेकिन उसके बाद उन्होंने पैसा देना ही बंद कर दिया। जब पैसा नहीं मिला तो लोग कंपनी के चक्कर लगाने लगे। कुछ दिनों बाद जब कंपनी फरार हो गई तो लोगों ने चिटफंड कंपनी के लोगों के घरों के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि पिता-पुत्र ने मिलकर लोगों की गाढ़ी कमाई को अय्याशी और ऐशो-आराम की जिंदगी में उड़ा दिया। चिटफंड कंपनी के लोगों की पहुंच नेताओं और मंत्रियों तक है।
चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर अरबाज उर्फ कशान और अदनान दोनों लग्जरी कारों के काफिले के साथ चलते थे। इनका रुतबा सेलिब्रिटी जैसा था। इनका काफिला लखनऊ से दिल्ली तक चलता था। लखनऊ के चौराहों पर लगे नेताओं के होर्डिंग्स में भी अरबाज उर्फ कशान की फोटो लगी थी। फॉर्च्यूनर पर नंबर प्लेट के ऊपर जज का बोर्ड भी लगा था। इनका रसूख किसी सेलिब्रिटी या उद्योगपति जैसा था।
ये पार्टियों में 500 के नोट उड़ाते थे। लखनऊ से लेकर ताजमहल तक के होटलों में जाकर पार्टी करते थे। इनके साथ काम करने वाले एजेंट भी काफी अमीर थे। होटलों में इनकी पार्टियों में विदेशी लड़कियां भी आती थीं। इनके कई वीडियो भी सामने आए हैं।
चिटफंड कंपनी में पैसा लगाने वाले लोग अब अपनी मेहनत की कमाई वापस पाने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें न तो पैसा मिल रहा है और न ही कोई आश्वासन। कई महिलाओं ने अपने जेवर गिरवी रखकर चिटफंड कंपनी में पैसा जमा किया। कुछ लोगों ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से करोड़ों रुपये जमा कराए, जिसे लेकर आरोपी फरार हो गए। कई लोगों ने अपने दोस्तों के करोड़ों रुपये जमा कराए थे तो कई लोगों ने 50 लाख से ज्यादा जमा कराए थे।
यह मामला करीब चार-पांच महीने से चल रहा है। कई लोगों ने पहले भी केस दर्ज कराए थे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। पुलिस सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन देती रही। जब लोगों का धैर्य जवाब दे गया तो 14 अगस्त को सैकड़ों लोगों ने चिटफंड कंपनी संचालक के घर पर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Kolkata के बाद अब Mumbai में महिला डॉक्टर से बदसलूकी, नशे में धुत लोगों ने किया हमला
सैयद मोहम्मद शाहिद अपने उन दोस्तों के साथ वहां पहुंचा, जिनका पैसा उसने चिटफंड कंपनी में लगाया था। ये सभी लोग बांगरमऊ थाने पहुंचे और चिटफंड कंपनी के संचालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सैय्यद मोहम्मद शाहिद ने बताया कि उसने कशान और अदनान के कहने पर अपने दोस्तों के 65.5 लाख रुपए अरबाज इंटरप्राइजेज चिटफंड कंपनी में लगाए थे। इनकी सलाह पर दोस्त ने लोन लेकर चिटफंड कंपनी और शेयर ट्रेडिंग कंपनी में भी पैसा लगाया था। वह कंपनी फरार हो गई है। पैसा कैसे, कहां से आया, इसका पता नहीं चल पा रहा है। हम सभी काफी परेशान हैं।
सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने फोन पर बताया कि अब तक मिली शिकायतों के मुताबिक इस चिटफंड कंपनी में लोगों के करीब 10 करोड़ रुपए निवेश किए गए थे। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। चिटफंड कंपनी के संचालक के खिलाफ अब तक सात मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.