India News (इंडिया न्यूज), Crime News: ट्यूशन के दौरान हुई दोस्ती एकतरफा प्यार में बदल गई। विवाहिता ने शादी से इनकार किया तो युवक ने उसके सिर में गोली मार दी। महिला को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। महिला पति से अलग होकर अपने पिता के साथ रह रही थी और गुरुग्राम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए अपनी दो बेटियों का पालन-पोषण कर रही थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, 24 वर्षीय राधा की शादी उत्तर प्रदेश के औरैया में हुई थी। वह वहां ट्यूशन पढ़ाती थी, जहां उसकी मुलाकात 23 वर्षीय उपेंद्र कुमार से हुई। उपेंद्र राधा से प्यार करने लगा। इसके चलते राधा का अपने पति से झगड़ा होने लगा। झगड़े से बचने के लिए राधा अपने पिता के पास गुरुग्राम आ गई और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगी। उपेंद्र भी गुरुग्राम आ गया। एक दिन जब राधा ड्यूटी से घर जा रही थी तो उपेंद्र ने उसका रास्ता रोक लिया और उस पर शादी का दबाव बनाया। राधा ने मना किया तो उपेंद्र ने उसके सिर में गोली मार दी।
Crime News (युवक ने शादीशुदा महिला के सिर में मारी गोली)
हत्या करने की नियत से 24 वर्षीय महिला दोस्त के सिर में गोली मारने वाला आरोपी #गुरुग्राम_पुलिस ने किया गिरफ्तार।
महिला दोस्त ने मिलने से व शादी करने से मना करने पर आरोपी ने दिया था वारदात को अंजाम।@DGPHaryana @police_haryana pic.twitter.com/vilNlhM48r
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) February 8, 2025
बताया जा रहा है कि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि, आरोपी गुरुग्राम कब आया और उसे हथियार कहां से मिला? पुलिस का कहना है कि राधा की हालत गंभीर बनी हुई है। राधा की दो बेटियां हैं जो अपनी मां के लिए रो-रोकर बुरा हाल कर रही हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी है।
पूरे मामले पर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। लोगों का कहना है कि, उत्तर प्रदेश के औरैया में जब महिला को लगा कि यह सिरफिरा आशिक कुछ गलत कर सकता है तो वह अपने मायके लौट आई। यहां भी उसे बेइज्जती सहनी पड़ी। महिला काफी मानसिक संकट और तनाव से गुजर रही थी। परिजनों का कहना है कि अगर महिला को कुछ हो गया तो इन दो मासूम बेटियों का क्या होगा?