Hindi News / Indianews / From Akhilesh Yadav To Arvind Kejriwal These Leaders Attended The Brs Meeting The First Step Towards Forming A Non Congress Opposition Front

BRS की बैठक में गैर-कांग्रेसी विपक्षी मोर्चा बनाने की दिशा में उठाया गया पहला कदम, अखिलेश यादव से लेकर केजरीवाल तक ये नेता हुएं शामिल

हैदराबाद के खम्मम शहर में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पार्टी (BRS) की पहली बैठक की। बैठक के दौरान गैर-कांग्रेसी विपक्षी मोर्चा बनाने की दिशा में पहला कदम भी उठाया गया। बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और केरल के मुख्यमंत्री व सीपीएम के […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

हैदराबाद के खम्मम शहर में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पार्टी (BRS) की पहली बैठक की। बैठक के दौरान गैर-कांग्रेसी विपक्षी मोर्चा बनाने की दिशा में पहला कदम भी उठाया गया। बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और केरल के मुख्यमंत्री व सीपीएम के नेता पिनाराई विजयन, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और सीपीआई के नेता डी राजा भी देखने को मिले। बता दें जनता दल (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक में चल रही अपनी पंचरत्न रथ यात्रा के कारण इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए लेकिन वो केसीआर के राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश का समर्थन कर रहे हैं।

 

बता दें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चारों मुख्यमंत्रियों के साथ मंच साझा किया इस दौरान उन्होंन कहा, “कल बीजेपी की बैठक (राष्ट्रीय कार्यकारिणी) हुई। उन्होंने खुद कहा है कि 400 दिन बचे हैं। यह सरकार अपने दिन गिन रही है। यह 400 दिनों के बाद नहीं रहेगी।”

गौरतलब है बीआरएस की यह बैठक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समाप्ती से कुछ दिन पहले हो रही है। भारत जोड़ो यात्रा का ग्रैंड फिनालय 30 जनवरी को कश्मीर में होगा। खबरो के अनुसार समाप्ती को बड़ा बनाने के लिए  समाजवादी पार्टी और सीपीएम सहित 21 विपक्षी दलों को आमंत्रित किया है। हालांकि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी आमंत्रित दलों की सूची में नहीं है। खास बात ये है कि के चंद्रशेखर राव की आज की रैली में भाग लेने वाले सभी दलों ने कांग्रेस की यात्रा को छोड़ दिया था। अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के प्रति अपनी दुश्मनी साफ कर दी है। हालांकि, सीपीएम इस साल होने वाले चुनावों के लिए सीट बंटवारे की व्यवस्था पर त्रिपुरा में कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है।

ये भी पढ़ें – वित्त मंत्रालय के कर्मचारी ने दूसरे देशों के साथ सांझा की संवेदनशील जानकारी, जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue