India News (इंडिया न्यूज), Haryana: हरियाणा में आम आदमी पार्टी शनिवार (20 जुलाई) को अपने विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी। जिसमें आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल चुनावी राज्य के लिए अपनी गारंटी की घोषणा करेंगी। आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आप संयोजक की पत्नी सुनीता केजरीवाल शनिवार को हरियाणा के पंचकूला में टाउनहॉल मीटिंग में केजरीवाल की गारंटी की घोषणा करेंगी। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक और आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि, आम आदमी पार्टी शनिवार से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार की शुरुआत करेंगी। साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल भी विधानसभा चुनाव में कूद चुकी हैं। पंचकूला में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का कार्यक्रम केजीरवाल की गारंटी कार्यक्रम लांच करेंगी। वहीं केजरीवाल की गारंटी में शिक्षा, स्वास्थ्य, फ्री बिजली, रोज़गार और महिलाओं के लिए गारंटी हो सकती है।
Haryana
CM Arvind Kejriwal को ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? जानें जेल के अंदर से ऐसा क्या अपडेट आया जो मच गई हलचल
हरियाणा को मिलेगी केजरीवाल की गारंटी 💯
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पंजाब के CM @BhagwantMann जी, दिल्ली के CM @ArvindKejriwal जी की धर्मपत्नी @KejriwalSunita जी, संगठन महासचिव व राज्यसभा सांसद @SandeepPathak04 जी और राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln जी हरियाणा के पंचकुला… pic.twitter.com/3eToeVj53f
— AAP (@AamAadmiParty) July 20, 2024
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार (16 जुलाई) को घोषणा की है कि वह हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। हालांकि आप ने हरियाणा में कई चुनाव लड़े हैं, लेकिन उसे अभी तक चुनावी सफलता नहीं मिली है। लोकसभा चुनाव 2024 में कुरुक्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल से हार गए थे। वहीं दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक फिलहाल आबकारी घोटाले से जुड़े एक मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ में बंद हैं।
CM Kejriwal जेल में जानबूझ कर खराब कर रहे अपनी तबीयत? LG ने खत में किए शॉकिंग खुलासे