Hindi News / Indianews / Fruits Of My Karma Aimim Leader Words Got Harsh On Bangladesh Violence Shoaib Jamei Asaduddin Owaisi Hindus Affected

कर्म का फल मिल रहा.., बांग्लादेश हिंसा पर बिगड़े AIMIM के नेता के बोल

AIMIM: बांग्लादेश में भड़की हिंसा पर बहुत से लोग अफसोस जता रहे हैं लेकिन AIMIM दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष ने बिल्कुल अलग ही बयान दिया है जिसे सुनने के बाद हैरानी हो रही है।

BY: Shalu Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), AIMIM: बांग्लादेश में भड़की हिंसा पर बहुत से लोग अफसोस जता रहे हैं लेकिन AIMIM दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष ने बिल्कुल अलग ही बयान दिया है जिसे सुनने के बाद हैरानी हो रही है। बता दें कि शोएब जामेई ने बांग्लादेश हिंसा को कर्म का फल बताया है। सोशल मीडिया पर तेजी से ये वीडियो वायरल हो रही है। जामेई ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहते हैं कि जो नफरत बोई जाती है, वह वापस लौटती है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

15 अगस्त से पहले दिल्ली में ISIS का एक आतंकी गिरफ्तार, 3 लाख का इनाम किया गया था घोषित

मद्रास HC ने कुणाल कामरा को दी बड़ी राहत,  Joke मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन को दी गई अग्रिम जमानत

aimim

बांग्लादेश को लेकर दिया भड़काऊ बयान  

खुद को एआईएमआईएम दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष कहने वाले डॉ शोएब जामी ने कहा कि फिलिस्तीन और रोहिंग्या मुसलमानों के नरसंहार का मजाक उड़ाने वाले लोग आज दुखी और चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि इसे कर्म का फल मिलता है। शोएब का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

जामी ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहते हैं कि जो नफरत बोई जाती है, वह वापस लौटती है. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में हुई घटनाओं के बाद हमारे देश में एक गिरोह भारत का सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब फिलिस्तीन में मजलूमों पर अत्याचार हो रहे थे, एक बड़ी महाशक्ति छोटे गाजा पर बमबारी कर रही थी, तब भारत के मुसलमानों और उदार लोगों ने उनका साथ दिया था, तब यही गिरोह भारत के मुसलमानों को देशद्रोही और न जाने क्या-क्या कह रहा था। इसे कर्म कहते हैं, कर्म का फल मिलता है।

‘ऐसा आशीर्वाद दो कि..’, कोचिंग में जन्मदिन मनाने के बाद 11वीं की छात्रा ने ब्रिज से लगा दी छलांग

कर्म का फल- शोएब जामेई

उन्होंने कहा, “इसके बावजूद जो कुछ भी हो रहा है, वो गलत है। अब आपको वो दर्द महसूस हो रहा है न? भारत के हिंदू भाई बांग्लादेश के हिंदुओं के बारे में चिंतित हैं और होना भी चाहिए, तो भारत के मुसलमानों को रोहिंग्या मुसलमानों और फिलिस्तीन के मुसलमानों के बारे में क्यों नहीं चिंतित होना चाहिए। ये दोहरा मापदंड क्यों? जब आपके साथ ऐसा हुआ तो आप परेशान हो गए, डर गए, चिंतित हो गए, एक ट्रेंड शुरू कर दिया। फिर अगर किसी और देश में मुसलमानों पर अत्याचार होता है, तो हमें भी (समर्थन) करना चाहिए।

तो समझ लीजिए कि कर्म हमेशा आपको सिखाता है कि ये बात आपको तभी समझ आएगी जब आप दूसरों का दर्द समझेंगे। समय सबको सिखाता है कि देश की अल्पसंख्यक आबादी पर अत्याचार नहीं होना चाहिए, वरना समय आपको सिखा

Tags:

Asaduddin OwaisiBangladesh ViolenceIndia newslatest india newsnews india
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue