संबंधित खबरें
झाड़ियों में लड़की से साथ पकड़े गए नेताजी! पुलिस ने देखते ही की खातिरदारी! मचा हंगामा
पहले मां काली के सामने फखरुद्दीन खान ने बदला धर्म, 2 दिन में ऐसा क्या हुआ जो पलट गए जज्बात?
PM Modi और वसुंधरा राजे के बीच क्यों आ गई थीं दूरियां? क्या हैं इस मुलाकात के सियासी मायने
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के किए अंतिम दर्शन, तेजा खेड़ा पहुंच दी श्रद्धांजलि
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
जयपुर से सामने आया तबाही का CCTV फुटेज, भयावह मंजर देख कांप जाएगी रुह
इस बार दिल्ली में पहली बार जी20 सम्मेलन होने जा रहा है, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर है इस सम्मेलन और बैठकों को लेकर दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने शहर की सार्वजनिक दीवारों को सजाने का काम शुरू कर दिया है इन दीवारों पर ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के चित्र बनाएं जा रहे हैं दिवारों पर हुमायूं का मकबरा एवं एफिल टावर के चित्र भी बनाएं गए हैं।
आपको बता दे दिल्ली एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने 2023 में होने वाले जी-20 कार्यक्रमों एवं सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए शहर को सजाने का काम शुरू कर दिया है। कई सार्वजनिक दीवारों पर सुंदर चित्रकारी की गई है और शहर की शोभा बढ़ाने के लिए ‘ढलाओ’ की दीवारों को भी कलाकृति से सजाया जा रहा है।
बता दे गांधी दर्शन के पास पहले लोग जाने से बचते थे, लेकिन अब ये चमकीले रंग की दीवारों के साथ एक प्रकार का आकर्षण का केंद्र बन गया है। बता दे ये चित्र विभिन्न देशों के प्रसिद्ध स्मारकों को दर्शाते हैं। एक दीवार पर यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल में शुमार हुमायूं के मकबरे का चित्र चमकीली नारंगी रंग में उकेरा गया है और नीले रंग की पृष्ठभूमि पर गेरुआ रंग और शीर्ष पर ‘जी 20’ का लोगो भी बनाया गया है।
आपको बता दे दीवारों और किनारों पर लंदन का प्रसिद्ध क्लॉक टावर ‘बिग बेन’, न्यूयॉर्क का स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और फ्रांस का एफिल टावर तथा रूस के सेंट बेसिल कैथेड्रल का चित्र उकेरा गया है। इसके अलावा विश्व विरासत की अन्य धरोहरों के चित्र राजधानी की विभिन्न दीवारों की शोभा बढ़ा रहे हैं। कुछ लोग इन चित्रों के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.