होम / G20 News: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के UN में शामिल होने को लेकर क्या कहा? जानें…

G20 News: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के UN में शामिल होने को लेकर क्या कहा? जानें…

Mudit Goswami • LAST UPDATED : September 8, 2023, 9:34 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), G20 News: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव भारत के संयुक्त राष्ट्र परिपद में शामिल होने को लेकर कहा कि “यह परिभाषित करना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों पर है कि परिषद में कौन होना चाहिए। लेकिन, हमें दुनिया की वास्तविकताओं के अनुसार सुरक्षा परिषद की संरचना को समायोजित करने की आवश्यकता है।” 

G-20 के वाक्यांश पर क्या बोले संयुक्त राष्ट्र महासचिव

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने G-20 के एक परिवार, एक पृथ्वी, एक भविष्य वाक्यांश कर कहा कि यह वाक्यांश महा उपनिषद से प्रेरित है और आज की दुनिया में न केवल एक कालातीत आदर्श के रूप में बल्कि हमारे समय के एक अभियोग के रूप में गहरी प्रतिध्वनि पाता है।

उन्होंने आगे  कहा कि यदि हम वास्तव में एक वैश्विक परिवार हैं, तो आज हम एक निष्क्रिय परिवार की तरह दिखते हैं। विभाजन बढ़ रहे हैं, तनाव बढ़ रहा है और विश्वास कम हो रहा है, जो मिलकर विखंडन और अंततः टकराव की आशंका को बढ़ाता है।”

“जलवायु पर ध्यान देना होगा और उत्सर्जन को कम करना होगा”

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बताते पीटीआई से बात करते हुए कहा कि “वर्तमान समय में दो चीजें महत्वपूर्ण हैं। पहला, हमें एक असमान दुनिया पर ध्यान देने की जरूरत है। दूसरे, हमें जलवायु पर ध्यान देना होगा और उत्सर्जन को कम करना होगा क्योंकि चीजें नियंत्रण से बाहर हो रही हैं।”

गौरतलब है कि 9-10 सितंबर को भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में दुनिया भर के तमाम बड़े नेता आ रहे है। इस दौरान कई प्रमुख नेता मीडिया से बातचीत करते हुए दुनिया भर के विभिन्न मुद्दों पर आपनी राय रख रहे है। भारत पहली बार G20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT