India News(इंडिया न्यूज),Galaxy Smartphone: अकसर लोगों के सुनने में मिलता कि, सैंमसंग की बैटरी नहीं चल रही। ज्लदी खत्म हो जा रही है। जिसके बाद अब सैमसंग ने इस परेशानी का हल ढुंडा है। जिसमें आपको बैटरी को लेकर ज्यादा नहीं सोचना पड़ेगा। जिसके लिए सैमसंग ने कुछ टिप्स बताएं है जानें..
1. जानकारी के लिए बता दें कि, स्मार्टफोन को कभी भी फुल चार्ज यानी 100 प्रतिशत तक चार्ज करने की सलाह नहीं दी जाती है। इसका सीधा असर बैटरी की हेल्थ पर पड़ता है। ऐसे में सैमसंग अपने यूजर्स को Protect Battery सेटिंग का ऑप्शन देता है। इस सेटिंग को ऑन कर दें तो बैटरी 85 प्रतिशत तक चार्ज होने के बाद चार्जिंग अपने आप रुक जाती है।
Galaxy Smartphone
कई बार स्मार्टफोन यूजर कुछ ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर रहा होता है, लेकिन बैकग्राउंड में रन होने की वजह से फोन की बैटरी की खपत होती ही रहती है। ऐसे में सैमसंग अपने यूजर्स को Put unused apps to sleep सेटिंग की सुविधा देता है। इस सेटिंग को ऑन करने के साथ ही इन ऐप्स का इस्तेमाल न होने पर ये स्लीप मोड में चले जाते हैं।
वहीं कपंनी ने ये भी बताया कि, फोन में फास्च चार्जिंग के साथ फोन की बैटरी लाइफ कम होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि फास्ट चार्जिंग में फोन जल्दी गर्म होने लगता है। हालांकि, बहुत बार यूजर को फोन जल्द से जल्द चार्ज करने की जरूरत होती है। अगर स्लो चार्जिंग से कोई परेशानी नहीं है तो बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए अपने फोन में Fast Charging सेटिंग को डिसेबल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े