Hindi News / Indianews / Galaxy Smartphones Samsungs Battery Pro Related How To Read It

Galaxy Smartphone: सैमसंग के बैटरी बैकअप से है परेशान, जानें कैसे करें इस समस्या का समाधान

India News(इंडिया न्यूज),Galaxy Smartphone: अकसर लोगों के सुनने में मिलता कि, सैंमसंग की बैटरी नहीं चल रही। ज्लदी खत्म हो जा रही है। जिसके बाद अब सैमसंग ने इस परेशानी का हल ढुंडा है। जिसमें आपको बैटरी को लेकर ज्यादा नहीं सोचना पड़ेगा। जिसके लिए सैमसंग ने कुछ टिप्स बताएं है जानें.. फॉलो करें ये […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Galaxy Smartphone: अकसर लोगों के सुनने में मिलता कि, सैंमसंग की बैटरी नहीं चल रही। ज्लदी खत्म हो जा रही है। जिसके बाद अब सैमसंग ने इस परेशानी का हल ढुंडा है। जिसमें आपको बैटरी को लेकर ज्यादा नहीं सोचना पड़ेगा। जिसके लिए सैमसंग ने कुछ टिप्स बताएं है जानें..

फॉलो करें ये टिप्स

इस बैटरी सेटिंग को ऑन करें

1. जानकारी के लिए बता दें कि, स्मार्टफोन को कभी भी फुल चार्ज यानी 100 प्रतिशत तक चार्ज करने की सलाह नहीं दी जाती है। इसका सीधा असर बैटरी की हेल्थ पर पड़ता है। ऐसे में सैमसंग अपने यूजर्स को Protect Battery सेटिंग का ऑप्शन देता है। इस सेटिंग को ऑन कर दें तो बैटरी 85 प्रतिशत तक चार्ज होने के बाद चार्जिंग अपने आप रुक जाती है।

कल वक्फ को लेकर होने वाला है कुछ बड़ा, सुप्रीम कोर्ट ने आज नहीं पास किया अंतरिम आदेश, हिंसा को लेकर कही ये बात

Galaxy Smartphone

2. ऐप्स को स्लीप पर रखें

कई बार स्मार्टफोन यूजर कुछ ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर रहा होता है, लेकिन बैकग्राउंड में रन होने की वजह से फोन की बैटरी की खपत होती ही रहती है। ऐसे में सैमसंग अपने यूजर्स को Put unused apps to sleep सेटिंग की सुविधा देता है। इस सेटिंग को ऑन करने के साथ ही इन ऐप्स का इस्तेमाल न होने पर ये स्लीप मोड में चले जाते हैं।

3. फास्ट चार्जिंग को डिसेबल करें

वहीं कपंनी ने ये भी बताया कि, फोन में फास्च चार्जिंग के साथ फोन की बैटरी लाइफ कम होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि फास्ट चार्जिंग में फोन जल्दी गर्म होने लगता है। हालांकि, बहुत बार यूजर को फोन जल्द से जल्द चार्ज करने की जरूरत होती है। अगर स्लो चार्जिंग से कोई परेशानी नहीं है तो बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए अपने फोन में Fast Charging सेटिंग को डिसेबल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े

 

 

Tags:

Tech Guidetech newstech tips
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue