Hindi News / Indianews / Galvan Part 2 Owaisi Lashed Out At The Government On The Clash Of Indo China Soldiers

गलवान पार्ट -2 : भारत-चीन सैनिकों की भिड़ंत पर सरकार पर बरसे ओवैसी, संसद में कल इस मुद्दे पर हंगामा कर सकता है विपक्ष

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : चीन की सेना ने एक बार फिर दुस्साहस किया है। यह कुछ गलवान पार्ट-2 जैसा था। अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प में कई जवान घायल हुए हैं। जैसे ही यह खबर मीडिया में आई, विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : चीन की सेना ने एक बार फिर दुस्साहस किया है। यह कुछ गलवान पार्ट-2 जैसा था। अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प में कई जवान घायल हुए हैं। जैसे ही यह खबर मीडिया में आई, विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच बड़ी झड़प हुई और सरकार ने देश को कई दिनों तक अंधेरे में रखा। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सत्र चल रहा है तो संसद को सूचना क्यों नहीं दी गई? उधर, कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से कहा गया, ‘अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प की खबर है। वक्त आ गया है कि सरकार ढुलमुल रवैया छोड़कर सख्त लहजे में चीन को समझाए कि उसकी यह हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’ साफ है 13 दिसंबर को संसद में यह मुद्दा उछलेगा और विपक्ष इस पर हंगामा कर सकता है।

भारत-चीन सैनिकों में हुई भिड़ंत

जानकारी दें, पूर्वी लद्दाख में गलवान झड़प के बाद इस तरह की पहली घटना सामने आई है। 9 दिसंबर को इस झड़प में कई भारतीय सैनिक घायल हुए हैं। भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि 9 तारीख को अरुणाचल के तवांग सेक्टर में LAC पर पीएलए सैनिक आ गए थे। इस फेस-ऑफ में दोनों तरफ के सैनिकों को मामूली चोट आई है। हालांकि क्षेत्र से जल्द ही दोनों पक्ष पीछे हट गए। बाद में बॉर्डर पर शांति और स्थिरता कायम करने के लिए कमांडरों की मीटिंग भी हुई।

‘भविष्य में कड़ा रिएक्शन होगा…’, होली पर मस्जिदों को ढंकने पर महबूबा मुफ्ती ने उगला जहर, अब इलाज के लिए यूपी बुलाएंगे ‘बुलडोजर बाबा’!

India-China Clash पर भारतीय सेना का बयान

वहीं मीडिया में झड़प की खबरों के बाद भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा कि 9 दिसंबर को दोनों देशों के बीच झड़प हुई थी। चीनी सैनिक भारतीय चौकी को हटाना चाह रहे थे। हमने उन्हें खदेड़ा। इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों को हल्की चोटें आई हैं। सेना ने अपने बयान में कहा कि भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों का बहादुरी से मुकाबला किया और उनकी साजिशों को नाकाम किया।

वहीं न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि लगभग 300 चीनी सैनिक अपनी तैयारी से आए थे लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि चीनी सैनिकों को भारत की तरफ से इस सख्त प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी।

सरकार पर बरसे ओवैसी

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश से आ रही खबरें चिंताजनक और भयानक हैं। भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच एक बड़ी झड़प हुई और सरकार ने देश को कई दिनों तक अंधेरे में रखा। उन्होंने कहा कि जब संसद का सत्र (शीतकालीन) चल रहा था तो उसे जानकारी क्यों नहीं दी गई?

ओवैसी ने सिलसिलेवार तरीके से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी आधी-अधूरी है। उन्होंने पूछा कि इस झड़प की मुख्य वजह क्या थी? गोलियां चली थीं या गलवान की तरह हुआ था? कितने सैनिक घायल हुए हैं? उनकी हालत क्या है? चीन को कड़ा संदेश देने के लिए संसद से अपने सैनिकों के सपोर्ट में क्यों कुछ कहा नहीं जा रहा है?

संसद में कल हो सकता है हंगामा

एक अन्य ट्वीट में ओवैसी ने कहा कि भारतीय सेना किसी भी समय चीनियों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा, ‘मोदी के नेतृत्व में यह कमजोर राजनीतिक नेतृत्व है जिसके कारण ऐसा हुआ है। इस पर संसद में तत्काल चर्चा की जरूरत है। मैं कल (13 दिसंबर) को स्थगन प्रस्ताव पेश करूंगा।’

कांग्रेस ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो शेयर कर साधा निशाना

उधर, कांग्रेस ने पीएम मोदी के पुराने बयान का एक हिस्सा ट्वीट करते हुए निशाना साधा है। कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से कहा गया, ‘अगर ये गलती न की होती। चीन का नाम लेने से डरे न होते तो आज चीन की हैसियत नहीं थी कि हमारे देश की तरफ आंख उठाकर देखे। हमारी जमीन पर कब्जा करना, हमारी जमीन पर आकर हमारे सैनिकों से झड़प करना तो दूर की बात है। अब भी वक्त है… डरो मत!’

जो वीडियो कांग्रेस ने शेयर किया है, उसमें पीएम मोदी कह रहे हैं, ‘न वहां कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है। न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है।’

Tags:

Arunachal PradeshINDIA -CHINA CONFLICTIndia-China Clash

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue