Hindi News / Indianews / Gaurav Gogoi On Pm Modi Prime Minister Is Scared Of Coalition Alliance Probe Gaurav Gogoi

Gaurav Gogoi On PM Modi: संसद में गठबंधन दलों की जांच से डर रहे हैं प्रधानमंत्री: गौरव गोगोई

India News (इंडिया न्यूज़),Gaurav Gogoi On PM Modi:कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को लेकर कहा कि सरकार के मंत्री कह रह हैं कि हम मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं, I.N.D.I.A गठबंधन की सभी पार्टियां कह रही हैं कि वे चर्चा के लिए तैयार हैं। ऐसा लग रहा है […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Gaurav Gogoi On PM Modi:कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को लेकर कहा कि सरकार के मंत्री कह रह हैं कि हम मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं, I.N.D.I.A गठबंधन की सभी पार्टियां कह रही हैं कि वे चर्चा के लिए तैयार हैं। ऐसा लग रहा है कि एक ही व्यक्ति चर्चा के लिए तैयार नहीं है और वह हैं प्रधानमंत्री मोदी… भाजपा प्रधानमंत्री का बचाव कर रही है। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री अपने मणिपुर के सकल कुप्रबंधन को लेकर संसद में गठबंधन दलों की जांच से डर रहे हैं।

मणिपुर के सीएम को पहले ही देना चाहिए था इस्तीफा

मणिपुर की स्थिति पर कांग्रेस सांसद गौरव ने कहा, “यह स्थिति पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में फैल रही है और अगर मणिपुर के सीएम को पहले महीने में ही अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जाता तो यह इतना हिंसक रूप नहीं लेता। यह केवल इसलिए है क्योंकि पीएम मणिपुर के सीएम का समर्थन करना जारी रख रहे हैं, जिससे चीजें और खराब हो गई हैं।”

 विभाजित क्षेत्र बनता जा रहा है पूर्वोत्तर 

उन्होंने आगे कहा “अब, पूरा पूर्वोत्तर एक विभाजित क्षेत्र बनता जा रहा है। एनईडीए निष्क्रिय हो गया है, यह नॉर्थ ईस्ट डिवाइड अलायंस बन गया है, जिसके प्रमुख – असम के सीएम – ट्विटर पर व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने अपने राजनीतिक हित के लिए बलिदान दिया है। पूर्वोत्तर की अखंडता ने, पूर्वोत्तर में मौजूद भाईचारे की बलि चढ़ा दी।”

ये भी पढ़ें – Red Diary: जानें उस ‘लाल डायरी’ के बारे में जिसे लेकर ये दावा किया गया है कि वो अशोक गहलोत के पूरे कारनामे उजागर कर देगी 

 

Tags:

Gaurav Gogoi on PM Modi:ManipurMonsoon Session
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue