Hindi News / Indianews / Gautam Adani Gautam Adani At The Fourth Place In The List Of The Rich Know Who Is At The Top

Gautam Adani: अमीरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर गौतम अडानी, जानिए सबसे उपर कौन

नए साल के साथ दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है दरअसल भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी का अपने पायदान से खिसक गए है इसके साथ ही जेफ बेजोस के स्थान में भी परिवर्तन हुआ है इन दोनों रहीसों में गजब की टक्कर देखने को मिल रही है […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

नए साल के साथ दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है दरअसल भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी का अपने पायदान से खिसक गए है इसके साथ ही जेफ बेजोस के स्थान में भी परिवर्तन हुआ है इन दोनों रहीसों में गजब की टक्कर देखने को मिल रही है ये दोनों संपत्ति के साथ ही एक दूसरे से आगे-पीछे होते रहते है।

ब्लूमवर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप 10 अमीरों की सूची में एलन मस्क को पछाड़कर बर्नार्ड अर्नाल्ट पहले नंबर पर हैं इनकी कुल संपत्ति 186 अरब डॉलर है जनवरी में इनकी संपत्ति में 24 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है वहीं एलन मस्क की बात करें तो ये दूसरे नंबर पर हैं और इनकी कुल संपत्ति 132 अरब डॉलर है इस साल जनवरी में अभी तक एलन मस्क की संपत्ति में 5.36 अरब डॉलर की कमी आई है।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

जानिए गौतम अडानी का स्थान 

अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस हैं, जिनकी कुल संपत्ति 121 अरब डॉलर है गौतम अडानी की भी संपत्ति जेफ बेजोस के ही समान 121 अरब डॉलर है, लेकिन वे इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।

 

Tags:

Bernard ArnaultElon Muskgautam adaniएलन मस्कगौतम अडानी
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue