India News(इंडिया न्यूज), Gaya News: राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी का गया में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए। पार्टी के नेता कार्यकर्ताओ ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को गर्म जोशी के साथ जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं से बताया कि रालोसपा पार्टी का ही नया संस्करण रालोजद है।

कहा जेडीयू पार्टी समाप्त हो गई है….

इस बीच लोगो को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू समाप्त हो गई है। जब हम साथ में थे तो वह 118 से 120 सीट चुनाव जीते थे। जब उनसे अलग हो गए तो वह 43 सीट पर ही आकर थम गए। उन्होंने अपनी पार्टी बचाने के लिए बड़े भाई लालू जी के पास चले गए हैं। और उनको लगता है कि लालू जी उनसे दोस्ती किए हैं। लेकिन लालू जी सिर्फ और सिर्फ अपना बेटा तेजस्वी को सीएम बनाना चाहते हैं।

क्या कुर्मी समाज एक भी नहीं करेंगे (Gaya News)

कुर्मी समाज के एक भी वोटर नीतीश कुमार को वोट नहीं करेंगे। क्योंकि नीतीश कुमार उन्हीं को सत्ता सोपना चाहते हैं, जो 2005 से पहले की राजद की सरकार थी। बिहार के लोग इनकी कार्यकाल बहुत अच्छे से देख चुके हैं और परेशानी झेली हैं। नीतीश कुमार उन्हीं के हाथों गद्दी सोपना चाहते हैं, और वैसा ही बिहार 2005 वाले बिहार बनाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें-