Hindi News / Indianews / Ghaziabad Viral Maid Maid In Ghaziabad Used To Cook Food With Her Urine Livers Of The Family Got Rotten When She Secretly Made A Video Everyone Was Stunned623440

गाजियाबाद में नौकरानी अपने पेशाब से बनाती थी खाना, सड़ गए परिवार के लिवर, चुपके से बनाया वीडियो तो फटी रह गई आंखें

Ghaziabad Viral Maid: सोशल मीडिया कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसको देखने के बाद इंसानों पर से भरोसा उठने लगता है। साथ ही घिन भी आने लगता है।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Ghaziabad Viral Maid: सोशल मीडिया कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसको देखने के बाद इंसानों पर से भरोसा उठने लगता है। साथ ही घिन भी आने लगता है। इस दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक घर वायरल हो रही वीडियो ने सबको सन्न कर दिया है। दरअसल, रियल एस्टेट कारोबारी के घर में काम करने वाली नौकरानी अपने पेशाब से खाना बनाकर परिवार को खिलाती रही। दरअसल, जब पूरा परिवार लीवर की बीमारी से ग्रसित हो गया तो उन्हें कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ।

उन्होंने किचन में मोबाइल से वीडियो बनाए। जिसमें नौकरानी की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित परिवार की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि, पीड़ित परिवार का आरोप है कि नौकरानी कई सालों से ऐसा कर रही थी।

‘हम इसकी जांच कर रहे हैं…’ Trump के 21 मिलियन डॉलर वाले दावे पर S Jaishankar ने दिया बड़ा बयान, जाने किस पर गिरेगी जांच की गाज

Ghaziabad Viral Maid: गाजियाबाद में नौकरानी अपने पेशाब से बनाती थी खाना इससे 4 साल पहले एक नौकरानी ने अपने पेशाब से बर्तन धुल रही थी

पीड़ित के घिनौने काम से पूरा परिवार हुआ बीमार

बता दें कि, रियल एस्टेट कारोबारी अपने परिवार के साथ क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की एक सोसायटी में रहते हैं। वहीं थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कारोबारी की पत्नी ने बताया कि शांति नगर निवासी रीना करीब 8 साल से उनके घर में नौकरानी का काम कर रही थी। वो घर में खाना बनाने और बर्तन मांजने के अलावा वह परिवार के लिए खाना भी बनाती थी। कारोबारी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से परिवार के सदस्यों को लीवर की बीमारी होने लगी थी। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि कोई इंफेक्शन है और वे उसे डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन स्थाई आराम नहीं मिला। जब एक-एक कर पूरा परिवार लीवर की बीमारी से ग्रसित होने लगा तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने रसोई में कैमरे लगवाए। इससे पूरा मामला सामने आया।

‘PM मोदी के जीवन में हरियाणा का विशेष स्थान’, BJP विधायक दल की बैठक से पहले राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने विपक्ष पर बोला हमला

कैसे हुआ नौकरानी पर शक?

रियल एस्टेट कारोबारी ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने टीवी पर नौकरानी की करतूत देखी थी। वह खाने में अपना पेशाब मिलाकर परिवार को खिलाती थी। जब परिवार के सदस्य बीमार पड़ने लगे तो उन्हें भी अपनी नौकरानी पर शक हुआ। कुछ समय पहले घर और रसोई में कैमरे लगे थे। उसने नौकरानी को इस बारे में पता नहीं चलने दिया। सोमवार को जब नौकरानी खाना बनाते समय पेशाब मिलाते कैमरे में कैद हुई तो कारोबारी और उसका परिवार हैरान रह गया। इसके बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं पुलिस के मुताबिक, रियल एस्टेट कारोबारी की पत्नी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच के लिए उनके घर पहुंची। पुलिस में शिकायत की बात पता चलने पर नौकरानी रीना कारोबारी की पत्नी से झगड़ने लगी। इतना ही नहीं शुरुआती पूछताछ में वह पुलिस के सामने आरोपों से इनकार करती रही। उसने कसम भी खाई कि वह ऐसा करना तो दूर, सोच भी नहीं सकती। जैसे ही उसे रसोई में लगे कैमरे की फुटेज दिखाई गई तो उसने चुप्पी साध ली। उसने पुलिस को इस बारे में कुछ भी नहीं बताया कि वह कितनी देर से खाने में पेशाब मिला रही थी और क्यों मिला रही थी।

मस्जिद के अंदर लगेंगे ‘जय श्री राम’ के नारे? कर्नाटक हाईकोर्ट के इस फैसले से मुस्लिमों को लगी भयंकर मिर्ची

Tags:

GhaziabadGhaziabad NewsIndia newsindianewslatest india newsNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue