Hindi News / Indianews / Glowing Skin Apply A Solution Of Only These 2 Things On The Face The Skin Will Glow

Glowing Skin: केवल इन 2 चीजों का घोल चेहरे पर लगाएं, चमक उठेगी त्वचा

मौसम के बदलने के साथ ही चेहरे की चमक-दमक भी फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में अपने स्किन केयर रूटीन में बदलाव करना बहुत ही जरूरी होता है। बाजार में आपको हर मौसम के हिसाब से स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर चेहरे की चमक और रौनक बढ़ाने के लिए आप घर पर मौजूद चीजों […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
मौसम के बदलने के साथ ही चेहरे की चमक-दमक भी फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में अपने स्किन केयर रूटीन में बदलाव करना बहुत ही जरूरी होता है। बाजार में आपको हर मौसम के हिसाब से स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर चेहरे की चमक और रौनक बढ़ाने के लिए आप घर पर मौजूद चीजों का भी प्रयोग कर सकती हैं। प्रदूषण और स्ट्रेस दोनों त्वचा का नूर छीन लेते हैं। ऐसे में मार्केट बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स कुछ हद तक ही आपकी त्वचा को फायदा पहुंचाते हैं, मगर आप यदि घरेलू चीजों का प्रयोग करती हैं, तो आपकी त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और चेहरे पर चमक भी आ जाएगी।
फेस पैक की सामग्री 

1.1 बड़ा चम्‍मच चावल का पाउडर

2.1 चुटकी हल्दी

ओडिशा में रेल हादसा, पटरी से उतरे 11 डिब्बे, इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट

3.1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

4.1 छोटा चम्‍मच शहद

Beauty diy turmeric face pack 191216 निखरी और साफ त्वचा पाने में मदद करेंगे  हल्दी से बने ये 10 फेस पैक, आजमाते ही महसूस होगा फर्क - lifeberrys.com हिंदी

फेस पैक की विधि 

1.चावल को पीस लें और उसका बारीक पाउडर तैयार कर लें इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको चावल दरदरा नहीं पीसना है क्योंकि आपको इससे फाइन पेस्ट तैयार करना है, इसलिए चावल को पाउडर की तरह ही महीन पीसें।

2.इसके बाद आप चावल के पाउडर में शहद और गुलाब जल मिक्स कर लें गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।

3.फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दें।

4.इसके बाद आप आहिस्‍ता-आहिस्‍ता हाथों से रब करते हुए इस होममेड फेस मास्क को चेहरे से रिमूव कर लें।

5.बाद में आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें और टॉवल से सुखा कर स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर लगा लें।

कैसे करें इस फेस पैक का इस्तेमाल 

1.फेस पैक लगाने से पहले मेकअप को रिमूव कर लें और इसके बाद आप चेहरे की टोनिंग कर लें। यदि आपके पास टोनर नहीं है, तो आपको गुलाब जल से ही चेहरे की टोनिंग करनी चाहिए।

2.अब आपको चेहरे पर इस फेस मास्‍क को लगाना चाहिए। यह फेस मास्‍क आप फेशियल ब्रश या फिर उंगलियों को गोल-गोल घुमाते हुए लगाना चाहिए।

3.इस फेस मास्‍क में चावल मिला हुआ है, जो बहुत जल्द ही सूख जाता है। इसलिए आपको बहुत देर तक इसे चेहरे पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि फिर आपको इसे रिमूव करने में दिक्कत होगी।

4.चेहरे से फेस मास्‍क को रिमूव करने के बाद चेहरे पानी से साफ करें और मॉइश्‍चराइज जरूर लगाएं। मॉइश्‍चराइजर आपके ओपन स्किन पोर्स को बंद करता है, जिससे गंदगी स्किन के परतों में नहीं जाती है।

Haldi Besan And Rice Face Pack Can Help You Get Glowing Youthful Skin in  summer : बेसन के साथ ये चीजें मिलाकर बनाएं फेसपैक, बेदाग चेहरे के साथ पाएं  ग्लोइंग स्किन - India TV Hindi News

चावल और हल्दी के फेस मास्क के फायदे 

1.हल्दी और चावल दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। जहां चावल स्किन व्हाइटनिंग और टाइटनिंग के लिए बहुत अच्छा माना गया है, वहीं हल्दी में ढेरों एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। यह त्वचा को रिपेयर करने के साथ-साथ उसमें चमक भी लेकर आती है।’

2.चावल त्वचा से निकलने वाले एक्सट्रा ऑयल को भी रोकता है और हल्दी चेहरे पर निकले अनचाहे बालों की ग्रोथ को रोकती है।

3.अगर आपके चहरे पर दाग-धब्बे हैं तो इस फेस मास्‍क से वह हल्के पड़ जाते हैं।

haldi besan ka isntant glow ubatan fair skin home remedy - बेसन-हल्दी का ये  उबटन करता है स्क्रब का भी काम, चेहरा धोते ही दिखेगा फर्क

Tags:

ग्रूमिंग टिप्सफैशन और ब्यूटीफैशन और सौंदर्य
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue