इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Gold Silver Price Today 23 March 2022 : सोने चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव की स्तिथि बनी हुई है। आज 23 मार्च बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। आज 22 कैरेट सोने के दाम 48,420 रुपए प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट सोने के दाम 50,840 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं । वहीं अगर बात करें चांदी कि तो मंगलवार तक जो चांदी 72,500 रुपये किलो बिक रही थी, वहीं आज बुधवार रुपये 73,400 के हिसाब से बिक रही है ।
ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।
जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर हीसोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।
Also Read : Gold Silver Price Today 22 March 2022 देश में आज सोने चांदी की कीमत इस प्रकार
Connect With Us : Twitter Facebook