परीक्षा पे चर्चा (परीक्षाओं पर चर्चा) के 9वें एडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर स्टूडेंट्स, माता-पिता और टीचर्स के साथ बातचीत करेंगे ताकि परीक्षा के समय बच्चों को होने वाले बढ़ते स्ट्रेस को कम किया जा सके. पिछले सालों की तरह प्रधानमंत्री देश भर से चुने गए 10 स्टूडेंट्स, टीचर्स और माता-पिता के साथ सीधे बातचीत करेंगे, जिसमें करियर की उम्मीदों और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर चर्चा होगी.
जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आती हैं, यह पहल हर बच्चे को प्रोत्साहित करती है और गाइडेंस का सोर्स बनती है, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ अपनी परीक्षाओं का सामना कर सकें.
अगर आप भी प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करना चाहते हैं, तो आप MyGov पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते है.
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू
शिक्षा मंत्रालय ने “परीक्षा पे चर्चा” के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स, उनके माता-पिता और टीचर्स रजिस्टर कर सकते है. एप्लीकेशन की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2026 है. आप innovateindia1.mygov.in पर रजिस्टर कर सकते है.
कौन भाग ले सकता है?
कक्षा 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स, माता-पिता और टीचर्स “परीक्षा पे चर्चा” में भाग ले सकते हैं.
परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य
इस सालाना पहल में प्रधानमंत्री मोदी स्टूडेंट्स से बातचीत करते हैं और परीक्षा के डर को दूर करने के टिप्स शेयर करते है. वह बच्चों को यह भी सलाह देते हैं कि परीक्षा ज़िंदगी का अंत नहीं हैं, बल्कि सीखने की एक अच्छी शुरुआत है.
माता-पिता और टीचर्स के साथ चर्चा
“परीक्षा पे चर्चा” के दौरान प्रधानमंत्री मोदी माता-पिता और टीचर्स के साथ चर्चा करते हैं कि बच्चों को तुलना से कैसे दूर रखा जाए और वे खुद भी स्ट्रेस-फ्री कैसे रह सकते है.
रजिस्टर कैसे करें
“परीक्षा पे चर्चा 2026” में भाग लेने के लिए सबसे पहले innovateindia1.mygov.in पर जाएं. होमपेज पर “अभी भाग लें” पर क्लिक करें. फिर अपनी कैटेगरी चुनें स्टूडेंट, टीचर, या माता-पिता. अपने मोबाइल नंबर या ईमेल का इस्तेमाल करके MyGov पोर्टल पर लॉग इन करें. MCQ (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन) पूरे करें और सभी जरूरी जानकारी देने के बाद फॉर्म सबमिट करें.