संबंधित खबरें
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Google Airtel Investment भारत में सस्ते स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने के लिए Google और भारतीय टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel में एक एग्रीमेंट हुआ है। इसके मुताबिक भारती एयरटेल में गूगल लगभग 1 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। यह एग्रीमेंट इन दोनों कंपनियों ने देश के डिजिटल इकोसिस्टम का ग्रोथ को और तेज करने के लिए किया है।
यह जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई है। बताया गया है कि गूगल भारती एयरटेल में 734 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.28 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा शेष 300 करोड़ डॉलर (2253 हजार करोड़ रुपये) का निवेश कई साल के लिए कॉमर्शियल एग्रीमेंट्स के तौर पर होगा।
गूगल विभिन्न माध्यमों से भारतीय टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel में 100 करोड़ डॉलर यानि कि 7510 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसमें 70 करोड़ डॉलर के जरिए गूगल भारती एयरटेल में हिस्सेदारी खरीदेगी और सस्ते फोन बनाए जाएंगे। साथ ही 5जी पर भी शोध किया जाएगा। (Airtel Google Partnership)
इसके अलावा 5जी और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए खास नेटवर्क डोमेन तैयार करने में भी इस निवेश का इस्तेमाल होगा। शुक्रवार को दोनों कंपनियों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गूगल अपने इंडिया डिजिटाइजेशन फंड (India Digitization Fund) से ये निवेश करेगी। (Bharti Airtel Google)
एयरटेल ने कहा है कि गूगल के साथ उनकी साझेदारी के तहत सभी प्राइस रेंज में स्मार्टफोन विकसित किए जाएंगे। दोनों कंपनियां मिलकर भारत की स्थानीय स्थिति के हिसाब से 5जी नेटवर्क को लेकर काम करेंगी। एक साथ मिलकर दोनों कंपनियां देश में कारोबार के लिए क्लाउड इकोसिस्टम को बढ़ावा देंगी। इससे एयरटेल को अधिक ग्राहकों तक पहुंच बनाने और अपनी सर्विसेज बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। (Google Stake in Airtel)
Bharti Airtel और Google के बीच हुए एग्रीमेंट का एयरटेल के शेयरों पर पॉजीटिव असर पड़ा है। आज शुक्रवार को एयरटेल के शेयर का प्राइस 754 रुपए तक पहुंच गया। जबकि बीते दिन यह 707 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। इस महीने की शुरूआत में इसका एक शेयर 691.30 रुपये के भाव पर था। फिलहाल एयरटेल के शेयर 720 पर है।
Google Airtel Investment
Also Read : Trai New Rules 2022 : अब 28 नहीं 30 दिन की वैधता वाले होंगे प्रीपेड प्लान्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.