Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो को रविवार को ‘मेट्रो रेल विद द बेस्ट मल्टीमॉडल इंटेग्रेशन’ श्रेणी में ‘प्रशस्ति पुरस्कार’ मिला है। दिल्ली मेट्रो को ये पुरस्कार केरल के कोच्चि में आयोजित राष्ट्रीय शहरी सचलता सम्मेलन में मिला है। 4 नवंबर के दिन आवासीय और शहरी मामलों के केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने 15वें ‘शहरी सचलता भारत (यूएमआई) सम्मेलन और एक्सपो’ का उद्घाटन किया।
आपको बता दें कि इस बात की सूचना दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट करके दी है। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर लिखा, “कोच्चि में शहरी सचलता भारत सम्मेलन में आज ‘मेट्रो रेल विद द बेस्ट मल्टीमॉडल इंटेग्रेशन’ श्रेणी के तहत डीएमआरसी को ‘प्रशस्ति पुरस्कार’ मिला है।”
Delhi Metro
DMRC won the 'Commendation Award' under the category of 'Metro Rail with the Best Multimodal Integration' at #15thUrbanMobilityIndiaConference in Kochi today. pic.twitter.com/L8gfCZVwI3
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 6, 2022
ये अवॉर्ड डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और आवास एवं शहरी मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा मिला है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और केरल सरकार ने मिलकर तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया था।
इस सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों, नीति निर्माताओं, मेट्रो रेल कंपनियों के प्रबंध निदेशकों, परिवहन उपक्रमों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों, पेशेवरों, शिक्षाविदों और छात्र शामिल रहे।
Also Read: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने की घोषणा 9 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, हो सकेगी ट्रकों की एंट्री