गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है पार्टी ने यहां अपना पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है गुजरात में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया तक का ध्यान खींचा है कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा वहीं, आम आदमी पार्टी सेंध लगाकर पांच सीट जीतने में कामयाब रही इन सबके बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गुजरात के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को धोखा देने की कोशिश की है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा..
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों में जमानत खो दी है, फिर भी कोई इस बारे में बात नहीं करता है जेपी नड्डा ने कहा कि केजरीवाल वाराणसी भी चुनाव लड़ने गए थे लेकिन उनका क्या हाल हुआ सब जानते हैं उन्होंने केजरीवाल पर ‘आईबी’ की रिपोर्ट दिखाकर गुजरात के लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है।