Guru Tegh Bahadur 350th Shaheedi Divas: भारतीय रेल श्री गुरु तेग बहादुर जी की पावन शहादत को नमन करते हुए विशेष ट्रेनों की एक श्रृंखला चलाने जा रही है. यह सूचना देते हुए रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की सर्वोच्च शहादत सत्य, न्याय और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा का अमर संदेश है. भारतीय रेल इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को सहज, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए कृतसंकल्पित है.रवनीत सिंह ने बताया कि भारतीय रेल श्री आनन्दपुर साहिब और दिल्ली की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो विशेष ट्रेन सेवाओं का संचालन करेगी. ये ट्रेनें बड़े पैमाने पर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अधिकतम सुविधा और सहजता सुनिश्चित करेंगी.
आनंदपुर साहिब में होगा समागम
इस साल, श्री आनंदपुर साहिब में एक समागम होगा जिसे पूरे पंजाब में बहुत श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया जा रहा है. पंजाब सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मति दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की 350वीं शहादत की सालगिरह मनाने के लिए तीन दिन का खास धार्मिक प्रोग्राम रखा है. यह समागम 23 से 25 नवंबर, 2025 तक चलेगा और इसका हर पल सिख इतिहास, इंसानियत और कुर्बानी की उस विरासत से जुड़ा है जिस पर पूरे पंजाब को गर्व है.
1. पटना साहिब विशेष ट्रेन (सभी श्रेणी)
● 22 कोच वाली यह विशेष ट्रेन 23 नवंबर को सुबह 6:40 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे आनन्दपुर साहिब पहुंचेगी.
● वापसी यात्रा 25 नवंबर को रात 9:00 बजे आनन्दपुर साहिब से शुरू होगी और उसी दिन रात 11:30 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी.
● मार्ग में लखनऊ, मुरादाबाद और अम्बाला स्टेशनों पर ठहराव होगा.
2. पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन (सभी एसी)
● यह 17 कोचों वाली विशेष सेवा 22, 23, 24 और 25 नवंबर को प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे पुरानी दिल्ली से चलेगी और दोपहर 1:45 बजे आनन्दपुर साहिब पहुंचेगी.
● वापसी यात्रा प्रतिदिन रात 8:30 बजे आनन्दपुर साहिब से प्रारंभ होकर सुबह 3:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
● दोनों दिशाओं में ट्रेन सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, सरहिंद और न्यू मोरिंडा स्टेशनों पर रुकेगी.
रवनीत सिंह ने कहा कि ये विशेष ट्रेनें श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित, आरामदायक और सुलभ बनाने के भारतीय रेल के दृढ़ संकल्प का प्रतीक हैं. भारतीय रेल गुरु तेग बहादुर जी की अमर विरासत को नमन करते हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए सेवा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.