India News (इंडिया न्यूज), Gyanvapi Case, वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में ASI की टीम आज सुबह 7 बजे से फिर से सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य हिस्से का सर्वे शुरू करेगी। जिला व पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही ASI के सहयोग और सुरक्षा की जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले की पुलिस और प्रशासनिक महकमा सर्वे के मद्देनजर हाई अलर्ट पर है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन करवाया जाएगा। हर तरह से ASI की टीम का सर्वे में सहयोग दिया जाएगा। ASI की टीम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क साधा है। ASI की टीम वाराणसी पहुंच गई है। एएसआई की टीम में पटना, आगरा, दिल्ली, लखनऊ और प्रयागराज समेत कई शहरों के विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं। सुबह 7 बजे से यह टीम सर्वे में जुट जाएगी।
पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने इसी सिलसिले में बीते दिन गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। करीब 3 घंटे तक पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता रखने की रणनीति बनाई। पुलिस आयुक्त ने कहा इसे लेकर कहा, ASI के सर्वे में किसी तरह का अवरोध नहीं आएगा। सुनिश्चित तरीके से अदालत का अनुपालन कराया जाएगा। सर्वे के चलते ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे।
Also Read:
India News(इंडिया न्यूज) Mahakumbh 2025: आस्था और विश्वास के सबसे बड़े संगम, महाकुंभ 2025 में…
India News(इंडिया न्यूज), Darshan Rawal Marrige Photos: फेमस सिंगर दर्शन रावल ने अपनी लॉन्ग टाइम…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक…
India News(इंडिया न्यूज) MPPSC Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा…
India News(इंडिया न्यूज) Operation Chakarvyuh: वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में चल…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले की शोभा हैं,यहां सेक्टर 20 में मौजूद सनातन…