Hindi News / Indianews / Gyanvapi Case Hearing Postponed In Supreme Court Varanasi Court Too Will Not Be Able To Give Any Order

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, वाराणसी की अदालत भी नहीं दे सकेगी कोई आदेश

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: (Gyanvapi Case)। सुप्रीम कोर्ट ने आज ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई कल तक के लिए टाल दी। शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में वाराणसी की अदालत से भी सुनवाई आगे न बढ़ाने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि वाराणसी ट्रायल कोर्ट आज इस मामले में किसी तरह का आदेश न […]

BY: India News Desk • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: (Gyanvapi Case)। सुप्रीम कोर्ट ने आज ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई कल तक के लिए टाल दी। शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में वाराणसी की अदालत से भी सुनवाई आगे न बढ़ाने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि वाराणसी ट्रायल कोर्ट आज इस मामले में किसी तरह का आदेश न दे। सुप्रीम कोर्ट कल तीन बजे मामले की सुनवाई करेगा। 17 मई को भी सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई थी।

असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट वाराणसी की अदालत में पेश की

असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में मामले में सुनवाई से पहले आज 10 से 15 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट पेश कर दी। उन्होंने कहा, हमने अदालत के समक्ष तस्वीरों व सर्वे में हुए नाप व अनुसंधान के आधार पर सर्वे रिपोर्ट पेश कर दी है। अजय प्रताप सिंह ने कहा, इसके बाद अब प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, वाराणसी की अदालत भी नहीं दे सकेगी कोई आदेश

शीर्ष अदालत ने पहले शिवलिंग वाली जगह को सील करने का आदेश दिया था

सुप्रीम कोर्ट ने पहले अधिकारियों को उस परिसर में उस जगह को सुरक्षित करने का आदेश दिया था जहां एक शिवलिंग पाए जाने का दावा किया गया था। इसी के साथ लोगों को बिना किसी प्रतिबंध के मस्जिद में नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, प्रबंधन समिति के एक अधिकारी ने कहा, वजू नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि जिस इलाके में नल से पानी उपलब्ध है, उसे सील कर दिया गया है। हमने नमाजियों से मस्जिद में आने से पहले घर पर ही वजू करने का अनुरोध किया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT