Hindi News / Indianews / Gyanvapi The People Of The State Do Not Take His Statement Seriously State Bjp President Bhupendra Singh Chowdhary On The Statement Of Swami Prasad

Gyanvapi: "उनके बयान को प्रदेश की जनता गंभीरत से नहीं लेती", स्वामी प्रसाद के बयान पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी

India News (इंडिया न्यूज़), Gyanvapi:  उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मोर्य के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं। उनके बयान को प्रदेश की जनता गंभीरत से […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Gyanvapi:  उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मोर्य के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं। उनके बयान को प्रदेश की जनता गंभीरत से नहीं लेती। उनके बयानों से कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी का मूलचरित्र और हमलावरों के प्रति उनका समर्थन दर्शाता है।

बता दें कि उत्रर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में ज्ञानवापी मस्जिद पर अपनी बात रखी थी। जिस पर पलटवार करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये मामला अभी विचााराधीन है। किसी भी जिम्मेदार नेता को, मुख्यमंत्री को, मामले के लंबित होने के दौरान ये बात नहीं रखनी चाहिए। ज्ञानवापी मस्जिद है, इसलिए ही ये मामला न्यायलय में गया है। अगर ऐसा नहीं होता तो ये मामला अदालत में जाता ही नहीं। जब तक न्यायालय का कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक ज्ञानवापी मस्जिद है। माननीय मुख्यमंत्री जी न्यायपालिका से बड़े नहीं हैं। थोडा इंतजार करना चाहिए। जब तक मामला लंबित है, सब कुछ उच्च न्यायालय के निर्णय पर छोड़ देना चाहिए।

‘मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं’, ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में ऐसा क्यों बोले PM मोदी?

Gyanvapi

क्या कहा सीएम योगी अदित्यनाथ ने 

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में  ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश की तरफ से ज्ञानवापी मस्जिद पर पुछे गए सवाल के जवाब में सीएम Yogi Adityanath ने कहा, “मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वो देखे न त्रिशूल मस्जिद के अन्दर क्या कर रहा है, हमने तो नहीं रखे हैं न, ज्योतिर्लिंग है, देव प्रतिमाएं हैं।”

दीवारें बोल रही

उन्होंने आगे कहा, “पूरी दीवारे चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं और मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की ओर से आना चाहिए कि साहब ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती के लिए हम चाहते हैं कि समाधान हो।”

ये भी पढ़ें – Manipur Issue: सरकार चाहती है कि मणिपुर मुद्दे पर चर्चा आधा या एक घंटे से कम हो और उस दौरान विपक्ष के लोग न बोले: रणदीप सुरजेवाला

Tags:

gyanvapiGyanvapi asi surveyGyanvapi breaking news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue