संबंधित खबरें
पंजाब के मोहाली में ढह गई 6 मंजिला इमारत, सर्च ऑपरेशन जारी
भगदड़ में महिला की मौत पर Allu Arjun ने कही थी ये घटिया बात? इस विधायक ने खोली ऐसी जहरीली बात, सुनकर कांप जाएंगे फैंस!
Priyanka Gandhi को उन्हीं की भाषा में याद दिलाया गया 40 साल पुराना कांड, तिलमिलाकर बोलीं 'ये मेरे साथ मत करियो'
6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ J P Nadda ने ली बैठक,2025 तक भारत से मिटाने का बनाया प्लान
GST Council Meeting: निर्मला सीतारमण नहीं पिघलीं…हेल्थ से जुड़ी बड़ी खबर, जानें किन चीजों पर घटा-बढ़ा टैक्स
अंबेडकर के अपमान को कांग्रेस बनाएगी अभियान, रणनीति के तहत इस मुद्दे को देश भर उठाएगी
India News (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव में शाम 6 बजे तक 65 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान मेवात में 68.28 प्रतिशत हुआ है। वहीं गुड़गांव में 49.97 फीसदी मतदान हुआ है। फतेहाबाद में 67.05 फीसदी मतदान हुआ है।
54.3 फीसदी मतदान हुए हैं। पंचकूला में 53, अंबाला में 55, यमुनानगर में 63, कुरुक्षेत्र में 55, कैथल में 60, करनाल में 52, पानीपत में 58, सोनीपत में 53, जींद में 59, फतेहाबाद में 55, सिरसा में 54, हिसार में 54, भिवानी में 58, चरखी दादरी में 58, रोहतक में 52, झज्जर में 51, महेंद्रगढ़ में 53, रेवाड़ी में 53, गुरुग्राम में 47, मेवात में 60, पलवल में 57, फरीदाबाद में 44 फीसदी मतदान हुआ है।
इससे दोपहर तीन बजे तक 49.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। यमुनानगर में सबसे ज्यादा 56.79 प्रतिशत वोटिंग हुई है और सबसे कम 38.61 प्रतिशत वोट गुरुग्राम में पड़े हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 36.69 फीसदी मतदान हुई है। वहीं अगर जिलेवार मतदान के आंकड़े देखें तो पंचकुला में 15.9, अंबाला में 19.8, यमुनानगर में 23.1, कुरूक्षेत्र में 22.0, कैथल में 22.7, करनाल में 15.6, पानीपत में 20.3, सोनीपत में17.9, जींद में 21.6, फतेहाबाद में 21.7, सिरसा में 17.5, हिसार में18.5, भिवानी में 20.9, चरखी दादरी में 19.6, रोहतक में 15.2, झज्जर में 14.4, महेन्दरगढ़ में 17.1, रेवाडी में14.7, गुरूग्राम में 16.4, मेवात में 19.6, पलवल में 16.2, फरीदाबाद मे 13.6 फीसद वोटिंग हुआ है।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक्स पर लिखा कि आज मैंने हरियाणा के विकास, प्रगति और खुशहाली के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आप सभी लोकतंत्र के इस मतदान पर्व में शामिल हो कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाएं। बदलाव के इस सुनहरे मौके को अपने हाथ से न जाने दें।
हरियाणा में जारी मतदान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री वही होगा, जिसे कांग्रेस विधायक चाहेंगे और हाईकमान तय करेगी। हम बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और विकास आदि मुद्दों पर काम करेंगे।
कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कहा है कि राज्य में पार्टी 75 सीटों जीतेगी। बीजेपी में दलित, शोषित और पिछड़ा के लिए कोई जगह नहीं है।
कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं हरियाणा की जनता से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वोट करें। आज हरियाणा में रोजगार की कमी है। 2005-2014 तक जो सरकार रही, उसने समाज के हर वर्ग का विकास किया। पिछले 10 सालों में खिलाड़ी हों, किसान हों, जवान हों, जिसने भी आवाज उठाई, उन पर लाठियां बरसाई गईं। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए आपको ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए।
जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट ने वोट डालने के बाद एएनआई से कहा कि चुनाव हरियाणा के लोगों के लिए एक त्योहार की तरह है और यह राज्य के लिए एक बड़ा दिन होगा। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली पार्टी को वोट दें। आप सभी जानते हैं कि मैं किस पार्टी की बात कर रही हूं। जीत की उम्मीद हमेशा बनी रहती है, आज वोट करने का दिन है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने किसानों और अन्य लोगों के साथ जो किया, उसे लोग नहीं भूले हैं।
जुलाना विधानसभा सीट से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, भाजपा प्रत्याशी कैप्टैन योगेश वैरागी के साथ धक्का मुक्की का आरोप लगा है। बता दें कि, इसी सीट से कांग्रेस ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा की ही सरकार बनेगी और अगले मुख्यमंत्री का चेहरा भी हाईकमान ही चुनेगा। अगर पार्टी चाहेगी तो अगली बैठक सीएम आवास पर होगी।
चरखी दादरी में भाजपा नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और वोट करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। कोई भी कभी भी किसी पार्टी में शामिल हो सकता है। बबीता ने कहा कि हो सकता है कि उसने (विनेश फोगाट) पहले ही पार्टी (कांग्रेस) में शामिल होने के बारे में सोच लिया हो। हर किसी का अपना फैसला होता है।
Haryana Assembly Election: घोड़े पर सवार होकर मतदान केंद्र तक कुछ इस अंदाज में पहुंचे नवीन जिंदल
बीजेपी सांसद नवीन जिंदल ने मतदान के प्रति लोगों के उत्साह को बढ़ाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। दरअसल वे कुरुक्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे, उनका यह अंदाज लोगों को इतना भाया कि वो सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों पुल बाँधने लगे। आपको बता दें, उनके अनुसार, इस प्रकार से आना शुभ माना जाता है, और यह दर्शाता है कि वो चुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं।
Haryana Assembly Election: जानिए हरियाणा में अब तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग? जुलना रहा सबसे आगे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.