India News ( इंडिया न्यूज़ ) Health News: अगर आप भी बाहर कि डीजे बहुत खाते हैं तो हो जाए सावधान, दरअसल WHO ने एक रिपोर्ट जारी कि है। जिसमें उन्होंने बताया कि बाहर की कुछ चीजों से हमारे शरीर में कैंसर हो सकता है।वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का कहना है कि जाने-अनजाने हम कई ऐसी चीजें खा रहे हैं जो न सिर्फ सेहत के लिए नुकसानदायक है बल्कि कैंसर (Cancer) का खतरा भी बढ़ा रही है। इसमें आर्टिफिशियल स्वीटनर को भी सबसे ज्यादा खतरनाक बताया है। आजकल कई कंपनियां खाने-पीने की चीजों को बनाने में चीनी की जगह कई तरह के आर्टीफिशियल स्वीटनर का यूज कर रही हैं। जिसमें एस्पार्टेम की मात्रा ज्यादा पाई जाती है। तो जानिए एक्सपर्ट क्या कहते हैं।

WHO ने अलर्ट करते हुए कहा है कि खाने-पीने की चीजों में यह आर्टिफिशियल मिठास कैंसर जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारियों का रिस्क बढ़ा सकती है। एस्पार्टेम को जल्द ही WHO संभावित कैंसरजन घोषित करने वाला है। एस्पार्टेम को चीनी के ऑप्शन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इसमें कैलोरी जीरो होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एस्पार्टेम कार्सिनोजेन की तरह ही होता है। जो सेहत के लिए गंभीर नुकसानदायक होता है। कार्सिनोजेन ऐसे पदार्थ हैं, जिनसे इंसानों में कैंसर पैदा हो सकता है।

इन टेस्टी चीजों को खाना यानी कैंसर का दावत

* सॉफ्ट ड्रिंक

* ट्राइडेंट शुगर-फ्री पेपरमिंट गम

* स्नैपल जीरो शुगर चाय-जूस

* शुगर ट्विन 1 स्वीटनर पैकेट

* ईकवल जीरो कैलोरी स्वीटनर

* एक्स्ट्रा शुगर फ्री मार्स च्युइंगम

* जेल-ओ शुगर फ्री जिलेटिन डेजर्ट मिक्स

ये भी पढ़े-