Hindi News / Indianews / Heatwave Electricity Demand Is Breaking All Records Demand Reached 16078 Mw

Heatwave: गर्मी के चलते बिजली डिमांड तोड़ रही है सारे रिकार्ड, डिमांड 16078 मेगावाट तक पहुंची

India News (इंडिया न्यूज), चंडीगढ़: पंजाब में पड़ रही भीषण गर्मी और धान की बिजाई की वजह से बिजली की मांग ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, बिजली की आपूर्ति करने में पावरकाम को भी काफी मशक्त करन पड़ रही है। इस वजह से बिजली का संकट गहराने लगा है। दूसरी तरफ लोगों […]

BY: Sailesh Chandra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), चंडीगढ़: पंजाब में पड़ रही भीषण गर्मी और धान की बिजाई की वजह से बिजली की मांग ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, बिजली की आपूर्ति करने में पावरकाम को भी काफी मशक्त करन पड़ रही है। इस वजह से बिजली का संकट गहराने लगा है। दूसरी तरफ लोगों को अघोषित कटों का सामना करना पड़ रहा है। लोग भी गर्मी से बेहाल होकर एसी और कूलरों का जमकर इस्तेमाल कर रहे है। जिसकी वजह से भी बिजली की डिमांड बढ़ गई है। बाजारों में एसी और कूलरों की बिक्री अचानक से बढ़ गई है। ऐसे में पावरकाम को बिजली की आपूर्ति करने के लिए नाको चने चबाने पड़ रहे है।

नए रिकार्ड पर डिमांड

एक दिन में बिजली की डिमांड अब 16078 मेगावाट तक पहुंच गई है। जो कि अपने आप में एक नया रिकार्ड है। वहीं तलवंडी साबो थर्मल प्लांट व लहरा मुहब्बत में आई खराबी ने भी अधिकारियों की आफत बढ़ाई हुई है।राज्य में बुधवार को वि•िान्न थर्मल प्लांटों से 5079 यूनिट बिजली उपलब्ध थी। ऐसे में एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 10398 मेगावाट बिजली ली गई। हालांकि उसके बाद भी 604 मेगावाट के करीब अंतर चल रहा था। ऐसे में बिजली कट लगाने संबंधी फैसला लिया गया है। वहीं माहिरों की माने तो बिजली की खपत 42 फीसदी है, जबकि पीक डिमांड 33 फीसदी है। वहीं, रणजीत सागर डैम की चार यूनिट चलाई जा रही है।

राणा सांगा पर बयान से भयंकर बवाल, बुलडोजर लेकर सपा सांसद के घर पहुंचे करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता, पुलिस की फूल गई सांसें

Electricity News

Karnataka: 15 वर्षीय ने अपनी चाची के साथ संबंध बनाने का किया प्रयास, मंजूरी न मिलने पर गला घोंट कर दी हत्या

कोयले का स्टॉक अभी पड़ा हुआ है

अधिकारियों का कहना है कि कोयले का स्टाक अभी पड़ा हुआ है। ऐसे में टेंशन की ज्यादा जरूरत नहीं है। लेकिन अब धान की सीजन भी चल रहा है ऐसे में बिजली की डिमांड बढ़ना लाजिमी है। लेकिन विभाग के अधिकारी इस बात का ध्यान रख रहे है कि आम लोगों को भी बिजली की परेशानी नहीं हो और किसानों को भी धान की बिजाई के लिए पर्याप्त बिजली मिलती रहे।

NEET Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से किया इनकार, एनटीए को भेजा नोटिस

शिकायतों का लगा हुआ है अंबार

बिजली की दिक्कत को लेकर 39 हजार से अधिक शिकायतें विभा को मिली हैं। इसमें 9 हजार शिकायतों का निपटारा कर दिया गया। सबसे ज्यादा शिकायतें मोहाली के जीरकपुर से आई हैं। यहां से करीब छह हजार शिकायतें थी। इसके अलावा बरनाला, अमृतसर, लुधियाना, फिरोजपुर, फरीदकोट, अमृतसर समेत कई जिलों से शिकायतें आ रही हैं।

सीएम कर चुके है अधिकारियों से मीटिंग

जबकि सीएम ने इस मामले में पहले ही पावरकॉम के अधिकारियों से मीटिंग की थी। उन्होंने कहा था लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी। अगर आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप कम नहीं हुआ तो ऐसी सूरत में बिजली की डिमांड और बढ़ सकती है जोकि पावरकाम के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

Mumbai: मुकेश अंबानी की डीपफेक के झांसे में आया डॉक्टर, गंवा बैठा इतनी बड़ी रकम

Tags:

Chandigarhheatwave
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue