Hindi News / Indianews / Heavy Damage To Mango Crops In The Country Due To Unseasonal Rains Icar Report Claimed

देश में आम की फसलों को बेमौसम बारिश से भारी नुकसान, ICAR की रिपोर्ट ने किया दावा

Mango Corps Damage In India: देश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से आम की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। देश में आम की 20 प्रतिशत फसल खराब हो गई है। आम उत्पादकों का इसे लेकर कहना है कि आंधी और ओलावृष्टि की वजह से उत्तर भारत में काफी नुकसान हुआ है। […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Mango Corps Damage In India: देश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से आम की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। देश में आम की 20 प्रतिशत फसल खराब हो गई है। आम उत्पादकों का इसे लेकर कहना है कि आंधी और ओलावृष्टि की वजह से उत्तर भारत में काफी नुकसान हुआ है। भारत आम का प्रमुख उत्पादक देश है। जो विश्व में करीब 42 परसेंट का योगदान देता है।

पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने देश के कुछ हिस्सों में बागवानी और खाद्यान्न फसलों दोनों को काफी प्रभावित किया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद यानी कि आईसीएआर (ICAR) के उप महानिदेशक एके सिंह ने इसे लेकर कहा कि पहली बारिश से आम की फसल को नुकसान नहीं हुआ। लेकिन बाद में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने आम की फसल को काफी अधिक प्रभावित किया है। अनुमान है कि आम की फसल को करीब 20 फीसदी तक नुकसान पहुंचा है।

पोते की जलाई चिता फिर उसी में कुद कर दादा ने दे दी जान, अधजली लाश देख दंग रह गए लोग, पीछे की वजह जान पुलिस का ठनका माथा 

Mango Corps Damage In India

उत्तर भारत में हुआ काफी ज्यादा नुकसान 

उत्तर भारत में आम की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। जिसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश शामिल है। सिंह आगे ने बताया कि अकेले उत्तर भारत में ही आम की फसल का अनुमानित नुकसान कुल 30 प्रतिशत तक हुआ है। वहीं दक्षिण भारत में आम की फसल को 8 फीसदी से भी कम नुकसान हुआ है। बता दें कि बारिश के कारण नमी की वजह से आम के पेड़ों में कीड़े लग गए हैं।

19 मार्च तक अच्छी थी आम की फसल  

वहीं लखनऊ के आम उत्पादक उपेंद्र सिंह ने इसे लेकर बताया, “हमारा पांच हेक्टेयर में आम का बाग है। माल-मलिहाबाद में ओलावृष्टि से 75 प्रतिशत तक आमों को नुकसान हुआ।” आम की फसल की स्थिति 19 मार्च तक पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा थी। 20 मार्च से हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने काफी अधिक नुकसान पहुंचाया है। वहीं सरकार के अनुमान के अनुसार, वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून) में देश का आम उत्पादन फसल 210 लाख टन रहा है। जबकि पिछले साल आम का उत्पादन 203.86 लाख टन था।

Tags:

India news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue