इंंडिया न्यूज़, कंधार:
Helicopter Crash in Kandahar आज सुबह अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan)में तालिबानी पायलट द्वारा उड़ाया जा रहा एमडी 530 हेलिकॉप्टर (MD 530 Chopper)उस समय हादसे का शिकार हो गया जब वह दो पायलटों को प्रशिक्षण दे रहा था। सूत्रों के अनुसार तालिबान के दक्षिणी प्रांत कंधार में पायलटों को प्रशीक्षण देने के लिए विमान ने उड़ान भरी थी। कुछ ही देर के बाद अचानक से उसमें तकनीकी खराबी आ गई। उसके बाद जहाज हवा में हिचकोले खाने लगा। समय रहते पायलट विमान से पैराशूट लेकर कूद गए। उसके बाद हेलिकॉप्टर जमीन पर आ गिरा। घटना की जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारिजमी ने बताया कि यह दुर्घटना विमान में तकनीकी खराबी के कारण हुई और इसमें हमारे दो पायलट घायल हो गए हैं।
Read More : Massive Fire in Lajpat Rai Market 60 दुकानें तो जल कर रख
कोई हताहत नहीं, 10 लाख डॉलर का जहाज तबाह Helicopter Crash in Kandahar
Helicopter Crash in Kandahar बताया जा रहा है कि इस विमान (MD 530 Chopper) हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैंं। वहीं गनीमत रही कि जिस जगह हेलीकॉप्टर गिरा वहां कोई नहीं था। बता दें कि कुछ ही महीनों पहले तालिबान पर हथियारों के बल पर सत्ता हासिल की है। लेकिन तालिबान के पास न सिर्फ सैन्य हथियारों के विशेषज्ञों की कमी है बल्कि जो साजो सामान अमेरिका वहां छोड़ कर गया था। उसे चलाने में भी तालिबानी लड़ाके निपुण नहीं हैं। ऐसे में बिना ज्ञान के तालिबानी पायलटों ने करीब 10 लाख डॉलर का हेलिकॉप्टर तबाह कर दिया है।
अटकलें या सच्चाई Helicopter Crash in Kandahar
Helicopter Crash in Kandahar हेलीकाप्टर (MD 530 Chopper)दुर्घटनाग्रस्त मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें हेलिकॉप्टर बाढ़ग्रस्त इलाके से लोगों को निकालता नजर आ रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि हेलिकॉप्टर के जरिए लोगों का रेसक्यू किया जा रहा था। अचानक से हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया इसमें सवार एक पायलट की हालत सामान्य बताई जा रही है जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
(Helicopter Crash in Kandahar)
Connect With Us : Twitter Facebook
बैन हटने के बाद शुरू हुए फ्लाइट को लेकर पोस्ट में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA)…
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Mandir Anniversary : अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir)…
Lal Bahadur Shastri 59th Death Anniversary: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज…
India News (इंडिया न्यूज़),CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को…
7 Silent Diseases with No Symptoms: संक्रमण से लेकर मानसिक बीमारी तक, हर बीमारी के…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के भोपाल के एक निजी स्कूल में…