High Alert in Delhi on Republic Day
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
High Alert in Delhi on Republic Day देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस पर बड़ा हमला हो सकता है, इस बात की जानकारी खुफिया एजेंसियों ने दी है। इंटेलिजेंस एजेंसीस का कहना है कि खालिस्तान लिर्बरेशन फोर्स आतंकी संगठनों के साथ मिल कर देश विरोधी ताकतें न सिर्फ दिल्ली समेत एनसीआर में बड़े हमले कर सकती हैं बल्कि देश के बड़े नेताओं को भी निशाना बना सकती हैं। इस बात की जानकारी खुफिया तंत्र (intelligence system)ने अपनी 9 पेज की रिपोर्ट बनाकर दिल्ली पुलिस को दी है।
राजधानी में ड्रोन समेत अन्य मानव रहित उपकरणों पर 15 फरवरी तक बैन High Alert in Delhi
बता दें कि जब से गाजीपुर की मंडी में विस्फोटक मिला है तब से ही खुफिया तंत्र समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। वैसे तो हर साल गणतंत्र और स्वातंत्रता दिवस दिल्ली की सुरक्षा चाक चौबंध रहती है। लेकिन इस बार मिले इनपुट के आधार पर सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस लिए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में आतंकी साजिश से निपटने के लिए वीरवार से (20 जनवरी) से 15 फरवरी तक मानव रहित किसी भी वाहन, उपकरण के उड़ने पर रोक लगा दी है।
Read More: Ludhiana Court Bomb Case एनआईए ने एसएफजे के मुल्तानी पर रखा 10 लाख का इनाम
दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती terrorist plot
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि हम पूरी तरह से मुस्तैद हैं। हमने 15 फरवरी तक दिल्ली में मानव रहित विमान, पैरा-मोटर, पैरा-ग्लाइडर, ड्रोन,(drone) रिमोट से चलने वाले विमान, क्वाडकॉप्टर, पैरा-जंपिंग जैसी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है। यही नहीं इस दौरान हमारी विशेष टीमें राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखेंगी। वहीं सूत्र बता रहे हैं कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली को सीसीटीवी कवर देने की भी बात कही जा रही है। दूसरी ओर बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस ने तलाशी अभियान शुरु कर दिया है।
Read More: DRDO Scientist Arrested in Rohini Court Blast Case वकील को मारने के लिए किया था बम प्लांट
धार्मिक स्थलों के अलावा प्रमुख स्थानों पर बढ़ाई गई सुरक्षा intelligence agencies
खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं अन्य महत्वपूर्ण परिसरों को भी अतिरिक्त सुरक्षा कवर दे दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली के सभी प्रवेश और निकासी के रास्तों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बम निरोधक दस्ते भी हाई अलर्ट पर रखे गए हैं।
(Terrorist attack may happen on Republic Day)
Connect With Us : Twitter Facebook