Hindi News / Indianews / Himachal Election 2022 Mehbooba Mufti Accuses Bjp Of Campaigning In The Name Of Religion

Himachal Election 2022: महबूबा मुफ्ती ने BJP पर लगाया मजहब के नाम पर प्रचार करने का आरोप

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. बता दें मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है जो शाम 5 बजे तक चलेगा. बता दें एक चरण में 68 सीटों पर हो रहे चुनाव में इस बार 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. बता दें मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है जो शाम 5 बजे तक चलेगा. बता दें एक चरण में 68 सीटों पर हो रहे चुनाव में इस बार 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं. इसके अलावा, कुल 38 थर्ड जेंडर भी वोट डालेंगे. ऐसे में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।

 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मजहब के नाम पर प्रचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग BJP का एक हाथ बन गई है। क्योंकि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से मजहब के नाम पर भाजपा के प्रचारक प्रचार करते हैं और चुनाव आयोग तमाशा देख रहा है।

मुल्क में मुसलमानों को खुलेआम दी जाती है धमकी

पीडीपी प्रमुख ने कहा कि मुल्क में मुसलमानों को खुलेआम धमकी दी जाती है और चुनाव आयोग बिल्कुल शांत है। अब चुनाव आयोग पहले की तरह आजाद नहीं रहा। ये चुनाव आयोग का काम (जम्मू-कश्मीर में चुनाव) है। इससे ज्यादा BJP का काम है क्योंकि चुनाव आयोग BJP का एक हाथ बन गई है। क्योंकि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से मजहब के नाम पर बीजेपी के प्रचारक प्रचार करते हैं और चुनाव आयोग तमाशा देख रहा है।

मौजूदा सरकार यहां (कश्मीर) सब कुछ बिगाड़ने के लिए

महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को अनंतनाग में बोलते हुए कहा, मौजूदा सरकार यहां (कश्मीर) सब कुछ बिगाड़ने के लिए है। कश्मीरी पंडित इतने लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि जब तक कश्मीर में हालात बेहतर नहीं हो जाते, तब तक वे जम्मू में स्थानांतरित हो जाते हैं, लेकिन वे (सरकार) उनकी आय, राशन बंद कर देते हैं। बीजेपी वोट हासिल करने के लिए उनके संघर्ष का इस्तेमाल करती है।

ये भी पढ़ें – Himachal Election 2022: “अपने बच्चों और हिमाचल के बेहतर भविष्य के लिए वोट जरूर करें” अरविंद केजरीवाल

 

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue