संबंधित खबरें
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
India news(इंडिया न्यूज़),Ghulam Nabi Azad:जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है। जिसमें वे बोल रहे है, हिंदू धर्म इस्लाम धर्म से पुराना है, और सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे। पूर्व मुख्यमंत्री का यह वीडियो जम्मू- कश्मीर के डोडा जिले का है। जिसमें वे बोल रहे है हिंदू धर्म, इस्लाम घर्म से पहले का धर्म है, और सभी मुसलमान पहले हिंदू थे। इस्लाम का जन्म 1500 साल पहले हुआ था। लेकिन हिंदू धर्म उससे पहले से चलते आ रहा है। आजाद ने अपने भाषण में यह भी कहा है कि, भारत में कोई भी बाहरी नहीं है। सभी लोग यही के है। भारत के मुसलमान मुल रुप से हिंदू थे जो बाद में कन्वर्ट हो गए। दरअसल यह वीडियो हांल ही में 9 अगस्त की है, जिसमें आजाद मुख्य अथिति के भूमिका में शामिल थे।
600 साल पहले कश्मीर में, केवल कश्मीरी पंडित
डोडा में दिय गए अपने भाषण में गुलाम बनी आजाद कहते है कि, 600 साल पहले कश्मीर में केलव कश्मीरी पंडित थे। जो बाद में इस्लाम धर्म को अपना लिए। इसमें आजाद यह भी कह रहे है कि लोगों को धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करना चाहिए, धर्म के नाम पर वोट भी नहीं करना चाहिए। बता दें कि आजाद के पहले जवाहर लाल नेहरु विश्वविधालय छात्र संघ के पूर्व नेता शहला राशीद का एक बयान आया था। जिसमें उन्होंने जम्मू कश्मीर में मोदी सरकार द्वारा किए गय काम का तारिफ की थी।
कांग्रेस से अलग होकर बनाई नई पार्टी
बता दें कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस पार्टी के बड़े स्तर के नेता रहे है। वे राज्यसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर भी काम कर चुके हैं। कांग्रेस पार्टी में कई सारे पदों को संभाल चुकें है। जब जम्मू- कश्मीर में कांग्रेस की सरकार थी तब आजाद प्रदेश के सीएम थे। लेकिन पिछले साल नाराज होकर आजाद ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से अपना इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद एक अलग पार्टी का निर्माण किया था, जीसका नाम डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव दल है।
हिंदू मुसलनाम क्यों करना
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश में हिंदू -मुसलमान करने की क्या जरुरत है। सभी भारतवासी भारत माता के संतान है। मुसलमान भी इसी धरती के अंदर जाता है।उसकी हड्डीया भी भारत माता में समाहित होती है। हिंदू हो या मुसलमान सभी इसी धरती में मिल जाते है।
यह भी पढ़े।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.