Hindi News / Indianews / Home Ministry Will Prepare Sop For The Safety Of Journalists Government Decision After Atiq Murder

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय तैयार करेगा SOP, अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद सरकार का बड़ा फैसला

Atiq Ahmad Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात को हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। अतीक पर हमला करने वाले तीनों हमलावर पुलिस कस्टडी के बीच मीडियाकर्मी बनकर भीड़ में शामिल हुए थे। ऐसे […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Atiq Ahmad Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात को हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। अतीक पर हमला करने वाले तीनों हमलावर पुलिस कस्टडी के बीच मीडियाकर्मी बनकर भीड़ में शामिल हुए थे। ऐसे में अब गृह मंत्रालय देश के पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एसओपी (SOP) तैयार करेगा। पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए सरकार ये कदम उठा रही है।

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए SOP

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय (MHA) पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया यानी कि एसओपी तैयार करने वाला है। मीडिया से बातचीत के दौरान अतीक और अशरफ की पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। माफिया ब्रदर्स की हत्या शनिवार देर रात करीब 10 बजे हुई है। उस वक्त पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए लेकर जा रही थी।

मौसम का महासंग्राम! दक्षिण में आंधी-ओलों की तबाही तो कहीं 42°C की झुलसाती गर्मी, जानें वेदर अपडेट

Atiq Ahmad Shot Dead

प्रयागरात में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

FIR के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग अतीक और अशरफ गैंग का सफाया करना चाहते थे। जिससे राज्य में उनका नाम होता। उन्होंने बताया कि कई दिनों से वह अतीक और अशरफ को मारने की फिराक में थे। लेकिन उन्हें सही मौका नहीं मिला रहा था। वहीं इस हत्या के बाद राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रयागराज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। हर हरकत पर पुलिस नजर बनाए हुए है।

Also Read: ‘यह मजबूत शासन नहीं है, यह अराजकता है’, अतीक हत्याकांड में स्वरा भास्कर ने सरकार पर साधा निशाना

Tags:

Amit shahAshraf Ahmed Shot DeadAshraf Ahmed Shot Dead NewsAtiq Ahmad Shot DeadAtiq AhmedAtiq Ahmed KilledAtiq Ahmed Shot DeadIndia newsPM ModiPM Narender Modiअतीक अहमद
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue