संबंधित खबरें
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
India News (इंडिया न्यूज), Assembly Elections Result 2024 : कनिका कटियार की रिपोर्ट, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के कल नतीजे सामने आ जाएँगे। सभी पर्टिया और दल जीत को लेकर अस्वस्थ नज़र आ रहे है। चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड के जीते विधायकों को राँची और मुंबई आने को लेकर दिए निर्देश। झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए है की जो भी विधायक जीते वह फ़ौरन राँची पहुँचे। रांची में सभी विधायकों के रुकने के लिए होटल बुक किए जा चुके है।
वही कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक़ प्लान B के तौर पर रांची प्लान तैयार किया गया है। वही कांग्रेस को लगता है कि वह डबल डिजिट तक पहुँच सकती है इसलिए पहले से ही प्लान बी को तैयार कर यह निर्देश सभी विधायकों को दे दिए गए है। सूत्रों के मुताबिक़ काउंटिंग सेंटर पर सभी उम्मीदवारों को अलर्ट रहने और EVM पर ख़ास नज़र रखने का भी दिया गया है निर्देश।
वही झारखंड के साथ साथ महाराष्ट्र में भी कांग्रेस ने नतीजों से पहले रणनीति के मध्यनज़र मुंबई में सभी जीते विधायकों को फ़ौरन तौर पहुँचने के निर्देश किया है जारी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक़ रिजल के दिन काउटिंग स्टेशन पर उम्मीदवारों को चौकन्ना रहने और आगे की रणनीति को तैयार करने के लिए आज ऑनलाइन मीटिंग बुलायी गई है। कांग्रेस के उच्च सूत्रों के मुताबिक़ महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेनीथला ने सभी उम्मीदवारों की ऑनलाइन बैठक आज बुलायी है। दोहपर बाद यह बैठक ज़ूम के ज़रिए शुरू की जाएगी जिसमे Evm और काउंटिंग स्टेशन पर ख़ास तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी।
महाराष्ट्र चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस कॉंफिडेंट है की उनके सबसे ज़्यादा विधायक जीत कर आयेंगे इसी क्रम में प्लान बी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र प्रभारी की ओर से सभीं उम्मीदवारों को कल रिजल्ट के बाद फ़ौरन मुंबई बुलाया गाया है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में विधायकों के रुकने के होटल बुक कर दिए गए है। वही जो विधायक मुंबई से दूर है उनको हेलीकॉप्टर से लाने के इंतज़ाम भी किए गए है। हरियाणा की हार के बाद अब झारखंड और महाराष्ट्र में कांग्रेस ने अपने सभी नेताओ को अलर्ट पर रहने को कहा है और इसी कड़ी में कांग्रेस ने सभी तरह से मुक़ाबल तैयारी और रणनीति को प्लान किया है।हालाँकि कांग्रेस की यह रणनीति कितनी कारग़र साबित होती है यह कल नतीजों के बाद ही चलेगा पता।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.