Hindi News / Indianews / Humanity Again Put To Shame In Kerala Migrant Laborer Allegedly Murdered By Mob India News480168

Kerala mob lynching: केरल में मानवता फिर हुई शर्मसार, प्रवासी मजदूर की भीड़ ने कथित तौर पर की हत्या

India News (इंडिया न्यूज़), Kerala Mob Lynching: देश में आजकल भीड़ के द्वारा लोगों की हत्या करने का नया दौर चला है। कोई इंसान गलत है या नहीं ये जाने बिना हिंदुस्तान भीड़तंत्र अपना न्याय सुना देता है। अभी इस भीड़तंत्र का नया उदाहरण केरल से सामने आ रहा है। जहां मुवत्तुपुझा में दो दिन […]

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Kerala Mob Lynching: देश में आजकल भीड़ के द्वारा लोगों की हत्या करने का नया दौर चला है। कोई इंसान गलत है या नहीं ये जाने बिना हिंदुस्तान भीड़तंत्र अपना न्याय सुना देता है। अभी इस भीड़तंत्र का नया उदाहरण केरल से सामने आ रहा है। जहां मुवत्तुपुझा में दो दिन पहले 24 वर्षीय प्रवासी मजदूर की संदिग्ध भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक मजदूर की पहचान अरुणाचल प्रदेश के अशोक दास के रूप में हुई। जो दक्षिणी राज्य में नौकरी की खोज में आया था और मुवत्तुपुझा के वलाकम में एक किराए के घर में रह रहा था।

भीड़ ने श्रमिक की हत्या

बता दें कि, मृतक ने कथित तौर पर गुरुवार (4 अप्रैल) की रात को वलाकोम जंक्शन के पास एक पूर्व महिला सहकर्मी के घर के बाहर हंगामा किया। जिसके बाद भीड़ ने श्रमिक को एक खंभे से बांध दिया और उनसे पूछताछ की। इस दौरान भीड़ ने उनके साथ मारपीट भी की, परंतु स्थानीय लोगों ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है। स्थानीय लोगोंके मुताबिक, उसे खून से लथपथ देखा और पुलिस को सूचित किया। एफआईआर में कहा गया है कि उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और फिर कोलेनचेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां शुक्रवार (5 अप्रैल) को उनकी मौत हो गई।

‘पुनर्जन्म…’ यूट्यूबर रणवीर इल्लाहबादिया का ने सोशल मीडिया पर किया ऐसा खुलासा, सुन दंग रह गए लोग

Kerala Mob Lynching

दिल्ली AAP नेता मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 18 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

पुलिस कर रही है कार्रवाई

बता दें कि, मृतक अशोक दास की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उनके सिर और सीने पर जोरदार चोट लगने से उनकी मौत हुई। वहीं केरल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर 10 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने वालों में विजीश, अनीश, सत्यन, सूरज, केसव, एलियास के पॉल, अमल, अतुल कृष्णा, एमिल और सनल शामिल हैं। साथ ही सभी वलाकम के मूल निवासी हैं। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप लगाए गए हैं।

PM Modi Ajmer Rally: ‘एक तो करेला, ऊपर से नीम चढ़ा..’, पीएम मोदी ने अजमेर रैली के दौरान कांग्रेस पर कसा तंज

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindia news latestKerala newsMob lynching
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue