Hindi News / Indianews / I Am The President Of Ncp If Someone Is Making Such A Claim Then There Is No Truth In It Sharad Pawar

मैं ही NCP का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है: Sharad Pawar

India News (इंडिया न्यूज़), Sharad Pawar: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है। जब से अजित पवार  NDA में शामिल हुए हैं तभी से शरद पवार और अन्य नेता इस पूरी घटना पर अपनी – अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐेसे में NCP के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मैं […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Sharad Pawar: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है। जब से अजित पवार  NDA में शामिल हुए हैं तभी से शरद पवार और अन्य नेता इस पूरी घटना पर अपनी – अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐेसे में NCP के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मैं ही NCP का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है। यह जो भी कुछ हो रहा है उससे मुझे खुशी है क्योंकि जिन्होंने लोगों को वादा कर उनके वोट हासिल करने के बाद गलत रास्ते पर गए उनको इसकी ज़बरदस्त कीमत देनी पड़ेगी। राज्य की स्थिति बदलेगी। वहां राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता हुकूमत देगी।

शरद पवार ने आगे कहा ,”मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए। हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही। मुझे खुशी है कि आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी… मैं ही NCP का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है।”

बीते चार दिन पहले राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने 8 विधायकों के साथ NDA का दामन थाम लिया। जिसके बात प्रदेश के राजनीति गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। अजित पावर ने NCP के 40 के समर्थन होने के साथ शरद पवार प्रमुख NCP की पार्टी पर अपना दावा बोला है। इसके चलते है NCP के दोनों गुटों ने कल शक्ति प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रताओं और विधायकों की बैठक बुलाई गई थी।

ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi meets Sharad Pawar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर की मुलाकात 

Tags:

"Devendra FadnavisEknath ShindeIndia News in HindiLatest India News UpdatesMaharashtra GovernorSharad Pawar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue