Hindi News / Indianews / I Slept On A Newspaper Manish Sisodia Expressed The Pain Of The Months He Spent In Jail Took The Name Of Bhagat Singh Arvind Kejriwal Sanjay Singh Satyendra Jain

'अखबार बिछाकर सोया हूं', Manish Sisodia ने बयां किया जेल में बिताए महीनों का दर्द, लिया भगत सिंह का नाम

Manish Sisodia

BY: Shalu Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Manish Sisodia: दिल्ली के आप नेता मनीष सिसोदिया ने आज एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बीजेपी पर प्रहार किया। बता दें कि मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ चुके हैं और इससे पहले संजयसिंह भी जेल से बाहर आ गए हैं। अब लोगों को इंतजार है तो केवल अरविंद केजरीवाल के बाहर आने का। अभी हमारे सामने कुछ ऐसी खबरें भी हमारे सामने आई जिसमें दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल से सीएम पद हटाकर मनीष को सौंप दिया जाएगा। इस बात की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहींहुई है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर क्या बयान दिया है।

विनेश फोगाट से सीखा सबक, केवल 10 घंटे में Aman Sehrawat ने 4.6 किलो वजन किया कम

इंडियन आर्मी के डर से लोकल घर में घुसे 3 आतंकी, भूखे राक्षसों ने ठूंस-ठूंस कर खाया खाना और फिर…

MANISH _

मनीष सिसोदिया जेल से बाहर 

17 महीने जेल मे रहने की ताकत इन आंसुओ ने दी है. जीत सच्चाई की हुई है, ईमानदारी की हुई हैभगवान के घर देर है , अंधेर नही उन्होंने खूब कोशिश की की ऐसी ऐसी धाराओं को लगाओ जो आतंकवादियों , ड्रग माफिया पर लगती है इनको लगा टूट जायेंगे जो सच्चाई के रास्ते पर चलता है, बजरंग बली की कृपा है। भगवान जी हमारे सारी है पंडित जी ने विजय भाव का आशीर्वाद दिया दिल्ली के एक एक बच्चे के लिए शानदार स्कूल बनाने है , यही सेवा है हम रथ के घोड़े है, हमारे असली साथी जेल में है। मनीष सिसोदिया हमारा असली साथी कैद है, देल के ताले टूटेंगेस बहुत जल्द आएंग.. मनीष सिसोदिया ने कहा।

बीजेपी पर साधा निशाना 

मनीष सिसोदिया आगे कहते हैं कि, बाबाजी के द्वारा बनाई गए संविधान के बदौलत हम बाहर आ सके। संविधान के बदौलत हम यहां खड़े है। सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं। कल तानाशाही को कुचला गया। वकील 17 महीने से काम कर रहा, आप सड़कों पर धक्के खा रहे। वकील भगवान स्वरूप हैं। मोहित माथुर, सिंहवी, दयानन्द साहब का, ईडी, सीबीआई, बीजेपी के झूठ को नाकामयाब किया। ईडी और सीबीआई तोता मैना है।

बजरंग बली का किया धन्यवाद 

कार्यकर्ताओं का शुक्रगुजार। रेलवे स्टेशन पर इंतजार किया करते थे, हमें जेल में रहने से कोेई दिक्कत नहीं लेकिन डंडे कार्यकर्ता खा रहे हैं। दूसरे पार्टी के नेता धमकी देते थे लेकिन कोई डरा नहीं। जिस मिट्टी पर भगत सिंह का पसीना बहा, गांधी का पसीना, बाबाजी का पसीना बहा वहां हम जन्मे हैं।

मेरे भाई और बहन मेरे साथ थे। बाहर इतनी सम्मान, खून पसीना बहाने के लिए बाहर आया हूं। जमानत होने का कभी कोई लोभ नहीं था। व्यापारियों तक को इन्होंने फंसा रखा है। क्योंकि उन्होंने बीजेपी से पंगा ले लिया।

Kathua पुलिस ने सेना पर हमले में शामिल आतंकी का स्केच जारी किया, सूचना देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम

जल्द बाहर आएंगे केजरीवाल 

बच्चों के लिए स्कूल बनवाना, क्लिनिक और सरकारी अस्पताल बनवाना ही विकसित राष्ट्र का असल मतलब है। रोजगार पर काम करना अत्यंत जरूरी है। तानाशाही भारत छोड़ो। तानाशाह का शिकार बन रहा हर एक आदमी। हम तानाशाहों के खिलाफ नहीं, तानाशाही के खिलाफ हैं। हम भारत के हैं विवेकानन्द की जन्मभूमि के हैं, हम तानाशाही को भारत छुड़वा रहेंगे। संविधान के लिए खतरा। हर एक वर्ग के लिए खतरा। एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा। आज आप वाले कल दूसरे पक्ष की भी बारी आएगी। देश के लिए लड़ना होगा। देश अगर एक बार हुंकार भर दे तो 24 घंटे के अंदर केजरीवाल बाहर आ जाएंगे।

हेमंत सोरेन भी बाहर आ गए अब केजरीवाल भी आएंगे। भारत माता की जय का नारा लगाते हुए मनीष सिसोदिया ने अपनी बात को समाप्ति की ओर बढ़ाया।

Tags:

aapDelhieducationHealthIndia newsKejriwallatest india newsManish Sisodianews indiasanjay singhइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue