संबंधित खबरें
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
India News (इंडिया न्यूज़), Newsclick Case: अमेरिकन न्यूजपेपर न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट ने भारत के संसद से लेकर सड़क तक हंगामा खड़ा कर दिया है। सोमवार को बीजेपी संसदों ने संसद में न्यूज़ पोर्टल न्यूजक्लिक को मिली 38 करोड़ रुपए की चीनी फंडिंग का मामला पर सवाल उठाए। वहीं मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस मामले को भी से उठाते हुए कांग्रेस पर हमाला बोला। उन्होंने कहा कि सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने संसद में देश की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा उठाया। एक अमेरिकी अखबार ने एक गंभीर मुद्दे को उजागर किया है, जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दुनिया का सबसे बड़ा अखबार बताया है। इस अखबार ने इन अहंकारी नेताओं के गठजोड़ का खुलासा किया है, जिनके रिश्ते चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ सामने आए हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “पहले हम सोचते थे कि केवल कम्युनिस्ट पार्टी ही चीन और रूस के इशारे पर चलती है, लेकिन फिर हमें इसकी भनक लग गई कि 2007-08 में कांग्रेस के स्थायी युवा नेता भी चीन के इशारे पर चले।”
#WATCH | Piyush Goyal, Union Minister & Leader of House, Rajya Sabha, “Today MP Sudhanshu Trivedi, raised a serious issue related to the nation’s security in the Parliament. A serious issue has been highlighted by an American newspaper that Delhi CM vouched for as the biggest… pic.twitter.com/Qr0Okb6fau
— ANI (@ANI) August 8, 2023
उन्होंने आगे कहा कि यूपीए और कांग्रेस के शासनकाल में चीन के साथ आर्थिक व्यापार के साथ-साथ देश की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई। अब ‘न्यूज़क्लिक’ का मुद्दा उन लोगों पर गंभीर सवाल उठाता है जो लोकतंत्र की बात करते थे और आरोप लगाते थे कि भारत स्वतंत्र प्रेस को लेकर परेशानी का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, “अब यह स्पष्ट है कि वे सभी पेड मीडिया थे जिन्होंने झूठे आख्यानों का प्रचार किया जिसके लिए कांग्रेस के नेता, टीएमसी और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता इसकी पुष्टि करेंगे।”
बता दें कि अनेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फेंस कर कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा, ‘ आखिर लेफ्ट की विचार धारा वाले न्यूजपोर्टल को इतनी बड़ी रकम कैसे मिली। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी कंपनियां नेविल रॉय सिंघम के माध्यम के माध्यम से ये प्रोपेगेंड़ा फैलाने के लिए किया गया था। उन्होंने आगे कहा, “न्यूज़क्लिक को फंडिंग कर रही थीं लेकिन उनके सेल्समैन भारत के कुछ लोग थे, जो उनके खिलाफ कार्रवाई होने पर उनके समर्थन में आ गए। उन्होंने कहा कि उनका चीन के प्रति प्यार दिखता था। और विदेशी सरजमिन में भारत के प्रति दुषप्रचार साफ दिखता था।”
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.