ADVERTISEMENT
होम / देश / Newsclick Case: बीजेपी संसद पीयूष गोयल का आरोप, कहा- "कांग्रेस के स्थायी युवा नेता भी चीन के इशारे पर चले"

Newsclick Case: बीजेपी संसद पीयूष गोयल का आरोप, कहा- "कांग्रेस के स्थायी युवा नेता भी चीन के इशारे पर चले"

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : August 8, 2023, 4:26 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Newsclick Case: बीजेपी संसद पीयूष गोयल का आरोप, कहा-

Newsclick Case

India News (इंडिया न्यूज़), Newsclick Case: अमेरिकन न्यूजपेपर न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट ने भारत के संसद से लेकर सड़क तक हंगामा खड़ा कर दिया है। सोमवार को बीजेपी संसदों ने संसद में न्यूज़ पोर्टल न्यूजक्लिक को मिली 38 करोड़ रुपए की चीनी फंडिंग का मामला पर सवाल उठाए। वहीं मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस मामले को भी से उठाते हुए कांग्रेस पर हमाला बोला। उन्होंने कहा कि सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने संसद में देश की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा उठाया। एक अमेरिकी अखबार ने एक गंभीर मुद्दे को उजागर किया है, जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दुनिया का सबसे बड़ा अखबार बताया है। इस अखबार ने इन अहंकारी नेताओं के गठजोड़ का खुलासा किया है, जिनके रिश्ते चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ सामने आए हैं।

 “कांग्रेस के स्थायी युवा नेता भी चीन के इशारे पर चले।” 

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “पहले हम सोचते थे कि केवल कम्युनिस्ट पार्टी ही चीन और रूस के इशारे पर चलती है, लेकिन फिर हमें इसकी भनक लग गई कि 2007-08 में कांग्रेस के स्थायी युवा नेता भी चीन के इशारे पर चले।”

उन्होंने आगे कहा कि यूपीए और कांग्रेस के शासनकाल में चीन के साथ आर्थिक व्यापार के साथ-साथ देश की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई। अब ‘न्यूज़क्लिक’ का मुद्दा उन लोगों पर गंभीर सवाल उठाता है जो लोकतंत्र की बात करते थे और आरोप लगाते थे कि भारत स्वतंत्र प्रेस को लेकर परेशानी का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, “अब यह स्पष्ट है कि वे सभी पेड मीडिया थे जिन्होंने झूठे आख्यानों का प्रचार किया जिसके लिए कांग्रेस के नेता, टीएमसी और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता इसकी पुष्टि करेंगे।”

अनुराग ठाकुर ने कही ये बात

बता दें कि अनेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री  अनुराग ठाकुर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फेंस कर कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा, ‘ आखिर लेफ्ट की विचार धारा वाले न्यूजपोर्टल को इतनी बड़ी रकम कैसे मिली। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी कंपनियां नेविल रॉय सिंघम के माध्यम के माध्यम से ये प्रोपेगेंड़ा फैलाने के लिए किया गया था। उन्होंने आगे कहा, “न्यूज़क्लिक को फंडिंग कर रही थीं लेकिन उनके सेल्समैन भारत के कुछ लोग थे, जो उनके खिलाफ कार्रवाई होने पर उनके समर्थन में आ गए। उन्होंने कहा कि उनका चीन के प्रति प्यार दिखता था। और विदेशी सरजमिन में भारत  के प्रति दुषप्रचार साफ दिखता था।”

“कांग्रेस, चीन और न्यूज़क्लिक एक गर्भनाल का हिस्सा हैं”

उन्होंने कहा कि भारत लंबे समय से बता रहा था कि न्यूजक्लिक भी प्रचार का एक खतरनाक वैश्विक जाल है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस, चीन और न्यूज़क्लिक एक गर्भनाल का हिस्सा हैं। राहुल गांधी की ‘नकली मोहब्बत की दुकान’ में चीनी सामान साफ देखा जा सकता है, चीन के प्रति उनका प्रेम देखा जा सकता है। वे भारत विरोधी एजेंडा चला रहे थे।

Also Read: 

Tags:

Anurag ThakurHindi NewsIndia newsIndia News in Hindilok sabhaNational News In HindiNews in HindiNewsClickNishikant Dubeyअनुराग ठाकुरइंडिया न्यूजनिशिकांत दुबेलोकसभा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT