Hindi News / Indianews / In Laws Of A Woman From Jawan Area Crossed All Limits Of Cruelty They Brutally Beat Woman In Front Of Her Mother And Branded Her Face With Hot Tongs

गर्म चिमटे से जलाया महिला का चेहरा, काट डाले सिर के बाल, क्रूरता की दास्तां सुन दहाड़े मारकर रोने लगेंगे आप

Crime News: जवां क्षेत्र की एक महिला के ससुराल वालों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने महिला को उसकी मां के सामने बेरहमी से पीटा और उसके चेहरे को गर्म चिमटे से दाग दिया।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Crime News: जवां क्षेत्र की एक महिला के ससुराल वालों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने महिला को उसकी मां के सामने बेरहमी से पीटा और उसके चेहरे को गर्म चिमटे से दाग दिया। इतना ही नहीं उसकी चूड़ियां और बिछिया उतार लीं और बाल काटकर हाथ तोड़ दिए। महिला की मां उसे बुलाने आई थी। आरोपियों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और धमकाते हुए कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। परिवार इतना डरा हुआ था कि महिला की जान की खातिर उन्होंने वहां किसी से शिकायत नहीं की।

पीड़ित परिवार ने पुलिस से की शिकायत

मंगलवार को पीड़ित परिवार जवां थाने पहुंचा और तहरीर दी। रात में पुलिस ने पति और दो ननदों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जवां सिकंदरपुर निवासी ऊषा देवी के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी डॉली की शादी नौ साल पहले गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर थाना क्षेत्र के मदलपुर के पास बंजारे का नगला निवासी सतीश पुत्र टीकम सिंह से की थी। सोमवार दोपहर तीन बजे दामाद ने डॉली को फोन कराया। उसने कहा कि मुझे ले चलो। वह कमरे में बंद है। बाहर से कुंडी लगा दी है। इस पर ऊषा जेवर लेने चली गई।

कुछ छुपा रहे हैं जस्टिस यशवंत वर्मा! दिल्ली पुलिस को घर पहुंचकर क्यों सील करना पड़ा ‘सबसे बड़ा सबूत’?

Crime News Representative image ( महिला के साथ क्रूरता की हदें पार)

गोपालगंज में गूंजेगी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा, सोशल मीडिया समेत दरबार पर रहेगी कड़ी निगरानी; पुलिस बल Alert Mode पर

दामाद ने किया फोन

तभी दामाद ने फोन कर कहा कि हम डॉली को लेकर आ रहे हैं। आप पहासू आ जाओ। ऊषा पहासू में बस से उतर गई। दामाद ने दोबारा फोन कर उसे खुर्जा बुलाया। ऊषा खुर्जा पहुंची। वहां उसे दामाद की मौसी का बेटा सनी, एक अन्य लड़का और एक वृद्धा मिले। उन्होंने कहा कि हमारे साथ चलो। आपकी बेटी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है। जब ऊषा उनके घर पहुंची तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद था। बाहर लोगों की भीड़ जमा थी। वहां ऊषा के साथ अभद्रता की गई। 

ऊषा को कमरे में किया बंद

महिलाओं और बेटी की ननद ने ऊषा का मोबाइल फोन ले लिया और बैटरी निकालकर वापस दे दिया। ऊषा को कमरे में बंद कर दिया और डॉली की चूड़ियां और बिछिया उतार ली गईं और बाल काट दिए गए। उसे बेरहमी से पीटा गया। साली दीपा और रेनू के अलावा दामाद ने चिमटे से डॉली का गाल जला दिया। गाली-गलौज की और धमकाया। डॉली से एक कागज पर हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद ऊषा और डॉली को कार से वापस भेज दिया गया। पुलिस ने महिला का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। महिला के भाई संदीप कुमार ने बताया कि काफी समय से ससुराल वाले उसकी बहन को परेशान कर रहे हैं। उसे अपमानित करते हैं। पहले भी उन्होंने उसके बाल काटकर खेत में फेंक दिए थे। आरोप है कि सतीश के किसी महिला से अवैध संबंध हैं।

राहुल गांधी पर कोर्ट ने क्यों लगाया जुर्माना? अब चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये, 14 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

Tags:

crime news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue