Hindi News / Indianews / In The Narco Test Accused Aftab Once Again Confessed To The Crime

नार्को टेस्ट में आरोपी आफताब ने एक बार फिर कबूला गुनाह, कहा- श्रद्धा की हत्या का कोई नहीं अफसोस

Shraddha Murder Case Update: श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश में सबको झंझोर कर रख दिया है। हर दिन इस मामले को लेकर नए अपडेट सामने आ रहें हैं। बता दें कि इस श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में किया गया। […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Shraddha Murder Case Update: श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश में सबको झंझोर कर रख दिया है। हर दिन इस मामले को लेकर नए अपडेट सामने आ रहें हैं। बता दें कि इस श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में किया गया। आफ़ताब का नार्को टेस्ट 1 घंटा 50 मिनट तक चला। टेस्ट के बाद आरोपी आफताब को डॉक्टर्स के ऑब्जरवेशन में रखा गया। इस दौरान आफताब ने एक बार फिर श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की है।

ज्यादातर सवालों के दिए जवाब

सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि आरोपी आफताब ने टेस्ट में पूछे गए ज्यादातर सवालों के जवाब दिए है। इस दौरान कईं सवालों के जवाब उसने अंग्रेज़ी में भी दिए। वहीं, कुछ सवालों के जवाब देने में आफताब ने थोड़ा समय लिया। लेकिन सवाल दोहराए जाने पर उसने जवाब दिया। टेस्ट के दौरान आफताब बेहद कॉन्फिडेंट भी दिख रहा था।

100 मीटर के दायरे में 14 दुकानों में हुई चोरी, UPI पेमेंट की वजह से हुआ ऐसा चमत्कार, हाथ मलते रह गए चोर

Shraddha Murder Case Update.

हत्या की बात किया कबूल

आपको बता दें कि आरोपी आफताब ने नार्को टेस्ट के दौरान श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की है। इतना ही नहीं बल्कि आफताब ने ये भी बता दिया कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने में कौन से हथियारों का इस्तेमाल किया और उन्हें कहां फेंका है। सूत्रों के मुताबिक, तो टेस्ट के दौरान भी आफताब चालाकी दिखा रहा था। बता दें कि अब तक वो पुलिस की हर बात मान रहा है, जांच में सहयोग कर रहा है। यहां तक कि पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए भी राजी हो गया। पुलिस को उसके इस अच्छे व्यवहार पर संदेह हो रहा है।

आफताब का एक और टेस्ट होना बाकी

फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि आज FSL ने आफताब का नार्को पूरा कर लिया। टेस्ट के दौरान FSL के साइकोलॉजिस्ट, टेक्नीशियन, फ़ोटो एक्सपर्ट और अम्बेडकर अस्पताल की मेडिकल टीम मौजूद थी। उन्होंने बताया कि अभी नार्को के बाद एक और टेस्ट होगा। इसके लिए आरोपी आफताब FSL लाया जाएगा, जहां उसकी काउन्सलिंग की जाएगी।

पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ पूरा

आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया है, जिसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान आफताब ने कबूल किया है कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की है। साथ ही ये भी कहा कि उसको श्रद्धा की हत्या का कोई अफसोस नहीं।

Tags:

Aftab PoonawalaCrimedelhi newsDelhi Policenarco testShraddha Murder Caseआफताब अमीन पूनावालाक्राइमदिल्ली न्यूजनार्को टेस्टश्रद्धा हत्याकांड

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue