Hindi News / Indianews / In The Us Parliament Pm Narendra Modi Targeted China And Pakistan

अमेरिकी संसद में PM मोदी ने चीन-पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- 'आतंकवाद के समर्थकों को रोकना जरूरी'

India News (इंडिया न्यूज़), PM Narendra Modi US Visit, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। जिसके बाद उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, “अमेरिका हमारे सबसे महत्वपूर्ण रक्षा भागीदारों में से एक बन गया […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), PM Narendra Modi US Visit, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। जिसके बाद उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, “अमेरिका हमारे सबसे महत्वपूर्ण रक्षा भागीदारों में से एक बन गया है। आज, भारत और अमेरिका अंतरिक्ष और समुद्र में, विज्ञान और अर्धचालक में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, तकनीक और व्यापार में, खेती और वित्त में, कला और स्टार्टअप और स्थिरता में में एक साथ काम कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “भारत में विविधता जीवन जीने का एक स्वाभाविक तरीका है। आज दुनिया, भारत के बारे में अधिक से अधिक जानना चाहती है। मैं इस सदन में भी वह जिज्ञासा देख सकता हूं। पिछले दशक में भारत में अमेरिकी कांग्रेस के 100 से अधिक सदस्यों का स्वागत करके हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। भारत के विकास, लोकतंत्र और विविधता को हर कोई समझना चाहता है। हर कोई जानना चाहता है कि भारत क्या कर रहा है और कैसे कर रहा है।”

अमेरिकी संसद में PM मोदी ने चीन-पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- 'आतंकवाद के समर्थकों को रोकना जरूरी'

PM Narendra Modi US Visit

रूस-यूक्रेन जंग पर कही ये बात

पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन जंग को लेकर अपने संबोधन में कहा, “ये समय युद्ध का समय नहीं हैं। ये समय डॉयलाग और डिप्लोमेसी का है। खून बहाने का नहीं, मानव जीवन की रक्षा का समय है। अंतरराष्ट्रीय कानून की मान्यता हो।” भारत-अमेरिका के रिश्ते पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अतीत के प्रत्येक भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमारे रिश्ते को आगे बढ़ाया है। मगर हमारी पीढ़ी को इसे और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने का सम्मान प्राप्त है। मैं राष्ट्रपति बाइडेन से सहमत हूं कि यह एक निर्णायक साझेदारी है क्योंकि यह एक बड़े उद्देश्य को पूरा करती है।”

आतंकवाद को लेकर साधा चीन-पाकिस्तान पर निशाना

इसके साथ ही चीन और पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर निशाना साधते हुए कहा, “आतंकवाद के समर्थकों को रोकना जरूरी है। दुनिया बदल रही है संस्थाओं को भी बदलने की जरूरत है। दुनिया को नए वर्ल्ड ऑर्डर की जरूरत है। आतंकवाद, कट्टरवाद दुनिया के लिए खतरा है। 9/11 हमले और मुंबई में 26/11 हमले एक दशक से भी अधिक समय के बाद भी अभी कट्टरवाद और आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर ख़तरा बना हुआ है।”

सांसदों ने लिया पीएम मोदी का आटोग्राफ

उन्होंने कहा, “ये विचारधाराएं नई पहचान और नया रूप लेती रहती हैं लेकिन इनके इरादे वही हैं। आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इससे निपटने में कोई किंतु-परंतु नहीं हो सकता। हमें आतंक को प्रायोजित और निर्यात करने वाली ऐसी सभी ताकतों पर काबू पाना होगा।” इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन खत्म हो गया है। इस दौरान अमेरिकी संसद में ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए। इस दौरान कई सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आटोग्राफ भी लिया।

Tags:

PM Modi US VisitPm Narendra Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT