संबंधित खबरें
भारत को अकड़ दिखा रहा था पाकिस्तान, भारत ने टी का मतलब समझाकर मिट्टी मिला दिया गुरूर
भारत कर रहा था मालदीव सरकार गिराने की साजिश, दिए थे 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर! अमेरिकी रिपोर्ट देख आगबबूला हुआ विदेश मंत्रालय
कश्मीर पर राज करने वाली हिंदू आबादी, रातों-रात कैसे बन गई मुस्लिम? हौलनाक दास्तां सुनकर कांप जाएगा कलेजा
फूंकने ले जा रहे थे लाश, एक झटके में उठकर बैठ गया मुर्दा, मौत को ‘टक्क से’ छूकर लौट आदमी
भारतवासियों के लिए बड़ा फैसला: अब मिडिल क्लास भी उठा सकेंगे PM आवास योजना का पूरा लाभ, जानें मिलेंगे कितने लाख?
12 लाख की टॉयलेट सीट, 6 करोड़ के पर्दे, किसी महल से कम नहीं है केजरीवाल का ‘शीशमहल’, यही है दिल्ली की बर्बादी की असली वजह?
India News (इंडिया न्यूज), Muslim Population In J&K : भारत पहले ही चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन चुका है। वहीं भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है जहां पर कई धर्मों के लोग रहते हैं, जिनमें हिंदु, मुस्लिम, पंजाबी, ईसाई आदि धर्म के लोग मिल जाएंगे। इन सभी धर्मों में मुसलमानों की आबादी देश में तेजी से बढ़ रही है। लेकिन क्या आप लोग इस बात से वाकिफ हैं कि देश में एक राज्य ऐसा है जहां पर हिंदुओं के मुकाबले मुस्लिम आबादी दोगुनी हो गई है। यहां पर हम जम्मू-कश्मीर की बात कर रहे हैं। जहां पर साल 2011 की जनगणना के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम आबादी 68% है जबकि अन्य धर्मों को मानने वालों की संख्या 3% है। जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं की आबादी करीब 28.4 फीसदी है।
2011 की जनगणना के अनुसार जम्मू-कश्मीर की कुल आबादी 1.25 करोड़ थी। इनमें अकेले करीब 85 लाख लोग मुस्लिम थे जो राज्य की कुल आबादी का लगभग 68 फीसदी है। अगर हम कश्मीर घाटी के मुख्य शहरों में मुस्लिम आबादी की बात करें तो राजौरी में (63%), पुंछ में (90%), डोडा में (54%), किश्तवाड़ में (58%), और रामबन में (71%) मुस्लिम बहुसंख्यक हैं। प्यू रिसर्च की माने तो जम्मू-कश्मीर में इस्लाम बहुसंख्यक धर्म है खासकर कश्मीर घाटी में यह प्रमुख धर्म है। जानकारी के मुताबिक कश्मीर में ज्यादातर सुन्नी मुसलमान रहते हैं।
ऐसा माना जाता है कि कश्मीर में इस्लाम 14वीं शताब्दी की शुरुआत में आया था। वहीं अगर हम दूसरे धर्मों की आबादी की बात करें तो घाटी में ईसाई धर्म को मानने वालों की आबादी 1 फीसदी से भी कम है। इसके अलावा अन्य धर्मों को मानने वालों की आबादी 3 फीसदी है जबकि लक्षद्वीप में मुस्लिम आबादी 97% है। वहीं अगर हम कश्मीर के इतिहास की बात करें तो वहां पर शुरूआत से ही बहुत कुछ हुआ है। पहले कश्मीरी पड़ितों का पलायन, आतंकवाद का बढ़ना पाकिस्तान की तरफ से लगातार वहां की कशमीरी जनता को अपने ही देश के खिलाफ भड़काना शामिल है। मोदी सरकार के आने के बाद वहां से आर्टिकल 370 का हटना ऐतिहासिक घटनाओं में से एक है। वहीं इस बार हुए चुनावों में भी जानकार कश्मीर घाटी में बीजेपी को कम सीट मिलने के पीछे मुस्लिम आबादी मानी जा रही है, क्योंकि बीजेपी का वोट बेंक हमेशा से हिंदु रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.