India News (इंडिया न्यूज़), IND vs AUS Final 2023: वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत की हार के साथ देश के 140 करोड़ लोगों के दिलों में निराशा के बादल छा गए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर शानदार जीत दर्ज की। वहीं, अब इस शिकस्त के बाद राजनीति भी शुरु हो गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को न्योता नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई है।
उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य और बहुत ही तुच्छ है कि कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए आमंत्रित नहीं किया गया। बेदी की तरह, कपिल देव भी अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं और वह कुछ महीने पहले आंदोलनकारी महिला पहलवानों के समर्थन में खुलकर सामने आए थे
विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीम का प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने लिखा, “सच्ची खेल भावना में जीत और असफलता दोनों से मजबूत होकर उभरना शामिल है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि आप और भी मजबूत होकर उभरेंगे।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीम इंडिया की हार पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा कि “आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। जीतें या हारें – हम आपसे प्यार करते हैं और हम अगला विश्व कप जरूर जीतेंगे। विश्व कप में शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई।”
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, “कभी ‘मंज़िल’ रह जाती है दूर बस एक कदम पर शिखर तक पहुंचना भी कहां होता है कम। आस्ट्रेलिया को क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की और अपने देश की टीम को लगातार अच्छे प्रदर्शन से यहां तक पहुंचने की बधाई! सबसे बड़ी जीत खेल भावना की होती है।”
ये भी पढ़ें –
World Cup Final 2023: मैच के बीच Shah Rukh Khan ने Asha Bhosle के लिए किया यह काम, फैंस कर रहे तारीफ
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…