IND vs ENG Semi Final T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस टूर्नामेंट को अपना पहला फाइनलीस्ट मिल चुका है और दूसरे फाइनलीस्ट का इंतजार है। बाता दें पाकिस्तान ने सेमिफाइनल जैसे अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। बता दें आज इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल होना है। ऐसे में फैंस को इस बात का डर भी सता रहा है कि कहीं बारिश इस मैच के रोमांच में खलल ना डाल दें। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बारिश के कारण ही कई मैच रद्द करने पड़े हैं, जबकि कई मैचों में बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला है.
इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज का (10 नवंबर) सेमीफाइनल मैच एडिलेड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में एक्वावेदर की रिपोर्ट की मानें तो आज एडिलेड में बारिश की संभावना 25 प्रतिशत तक है. बीती रात भी एडिलेड में जमकर बारिश हुई थी, ऐसे में मौसम कभी भी दगा दे सकता है
PC: SOCIAL MEDIA
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान/फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद.